शूटिंग वल्र्डकप : यशस्विनी देसवाल ने भारत को दिलाया पहला सोना
मेडल सेरेमनी में भारत माता की जय के नारे लगाए
नई दिल्लीे,(RIN)। दिल्ली में शुक्रवार से शुरु हुई ISSF शूटिंग वल्र्ड कप में देश की यशस्विनी देसवाल ने भारत के लिए पहला गोल्ड अपने नाम किया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल वुमन्स इवेंट में मनु भाकर को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मनु को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। वहीं, 18 साल के दिव्यांश सिंह ने 10 मीटर एयर राइफल मेन्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता। यशस्विनी ने 238.8 पॉइंट के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, मनु 236.7 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। बेलारूस की चका विक्टोरिया 215.9 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। 10मी एयर पिस्टल वुमन्स में भारत की परमानंथ 193.5 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर रहीं। मेडल जीतने के बाद यशस्विनी ने कहा कि ओलिंपिक से पहले यह सबसे बड़ी प्रतियोगिता थी, इसलिए उन्होंने अपना पूरा फोकस इस पर दिया। तीन भारतीय महिला शूटरों के फाइनल में पहुंचने से भी काफी खुश थीं। उन्होंने कहा कि इवेंट में उनका कॉम्पिटिशन खुद से था। यशस्विनी ने कहा कि मनु भाकर के फाइनल में होने से उनके ऊपर मानसिक दबाव नहीं था। उन्होंने कहा कि जो अपने आप को जीत लेगा, वह दुनिया को जीत लेगा। यशस्विनी ने कहा कि मैंने कोरोना के बाद अपने तकनीक पर ज्यादा फोकस किया। उन्होंने मेडल सेरेमनी में भारत माता की जय के नारे लगाए।