Rajasthan News: राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
दौसा.
एसपी वंदिता राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि महवा थाना स्तर पर एक विशेष टीम गठन करके राहगीरों के मोबाइल लूटने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रामसिंह उर्फ रामदास बैरवा व गोपाल बैरवा ने मोबाइल छीनने की करीब एक दर्जन वारदातें करना स्वीकार किया है। दोनों आरोपियों के पास से एक दर्जन मोबाइल समेत आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।
थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि 8 फरवरी को धर्मेन्द्र कुमार नाम के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गत 15 जनवरी को घर जाते समय दो लड़कों ने बाइक से आकर उसे रोका और उसका मोबाइल और पर्स लेकर भाग गए। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसपी वंदिता राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि महवा थाना स्तर पर एक विशेष टीम गठन करके राहगीरों के मोबाइल लूटने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रामसिंह उर्फ रामदास बैरवा व गोपाल बैरवा ने मोबाइल छीनने की करीब एक दर्जन वारदातें करना स्वीकार किया है। दोनों आरोपियों के पास से एक दर्जन मोबाइल समेत आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।