फरवरी महीने के पहले सप्ताह में कई राज्य में होगी भारी बारिश
नई दिल्ली
राजस्थानपश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ) के सक्रिय होने से आने वाले कुछ दिनों में राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ तीन से चार फरवरी तक सक्रिय होगा। इस कारण तीन से चार फरवरी के बीच बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर संभाग में गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
उत्तराखंडआईएमडी ने बताया कि उत्तराखंड में 1 फरवरी को अलग-अलग स्थानों में भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा विभाग ने 2 फरवरी तक उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में 3000 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है। साथ ही दो फरवरी को भी राज्य के बागेश्वर, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़ और चंपावत में कहीं कहीं हल्की गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
पंजाब में 1 फरवरी को ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, अरुणाचल और सिक्किम में 2 फरवरी तक छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है। अरुणाचल में 2 फरवरी को भारी बारिश होने की संभावना है।
यहां पड़ेगी गर्मीभारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर-पश्चिम, पश्चिम मध्य, उत्तर-पूर्व और पूर्व-मध्य भारत के कई हिस्सों में फरवरी में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं विभाग के मुताबिक प्रायद्वीपीय भारत के ज्यादातर हिस्सों और पूर्व-मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य और सामान्य से कम रहने का अनुमान है।