मध्यप्रदेश

एक्शन मोड में कुठला पुलिस, सटोरियों के ठिकाने में दी दबिश

 सट्टा और अवैध शराब के खिलाफ कुठला पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 5 सटोरियो सहित एक दर्जन बदमाशो के खिलाफ हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक ही दिन में किये 45 वाहनो के खिलाफ चालान, जुआरी भी पकड़े।

कटनी

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं सतत कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। जिस परिंपेक्ष्य में आज 30 जनवरी को ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कुठला पुलिस ने अलग अलग स्थानो से सटोरियो और अवैध शराब बेचने वालो एवं जुआ खेलने वालो पर सख्त कार्यवाही की है। साथ ही वाहन चेकिंग का अभियान चलाते हुए कुल 45 वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जिसमें 20 हजार 500 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया है।

इस तरह हुई कार्रवाई
पहली कार्रवाई में सट्टा पर्ची लिखते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसके बाद मुखबिर द्वारा मुकेश चौधरी नामक व्यक्ति के द्वारा ग्राम टिकरवारा के पास सट्टा पट्टी लिखने जानकारी मिली। थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे ने तत्काल सउनि रवि शुक्ला एवं प्रआर. महेन्द्र सिंह को करवाई के लिए भेजा गया। जहाँ पर आरोपी मुकेश चौधरी पिता संपत चौधरी उम्र 28 साल निवासी झर्रा टिकुरिया को घेराबंदी कर पकडा गया। मुकेश चौधऱी के कब्जे से नगदी रकम 300 रुपये ,सट्टा पर्ची एवं पेन मिलने पर अपराध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत दर्ज किया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही भी की गई। जिसके तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

दूसरी कार्रवाई में सट्टा पर्ची लेख करते हुए सटोरिये कमलेश निषाद पिता सुंदरलाल निषाद नि. नई बस्ती कोतवाली के कब्जे से नगदी रकम 920 रुपये सट्टा पर्ची एवं पेन मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया।

तीसरी कार्रवाई में ग्राम पटवारा के पास आरोपी नीलम कुशवाहा पिता धन्नू कुशवाहा उम्र 25 साल निवासी कन्हवारा हाल पटवारा के कब्जे से नगदी रकम 350 रुपये सट्टा पर्ची एवं पेन मिले जिसे मौके पर जप्त किया गया।

इसी प्रकार चौथी कार्रवाई में इन्द्रानगर में सट्टा खिलाने की सूचना पर से आरोपी शुभम चौधरी पिता स्व. श्याम किशोर चौधरी उम्र 28 साल निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से नगदी रकम 350 रुपये सट्टा पर्ची एवं पेन मिले जिसे मौके पर जप्त किया गया ।
पांचवी कार्रवाई में प्रआर. महेन्द्र को मुखविर से सूचना प्राप्त होने पर ग्राम कैलवारा कला से आरोपी सुशील पटेल पिता बिहारी पटेल उम्र 40 साल निवासी कैलवारा कला नगदी रकम 340 रुपये सट्टा पर्ची एवं पेन मिले जिसे मौके पर जप्त किया गया।

इसी तरह छठवीं कार्रवाई में ग्राम बिलहरी के सोनी मोहल्ला में आरोपी फिरोज खान पिता खालिक खान नि. बिलहरी के कब्जे से नगदी रकम 280 रुपये सट्टा पर्ची एवं पेन मिले जिसे मौके पर जप्त किया गया।

इसके अलावा पुलिस चौकी बस स्टैण्ड क्षेत्र में आरोपी शंकर अहिरवार पिता राजू अहिरवार निवासी नदी पार के पास से सट्टा पर्ची पेन एवं नगदी 1170 रुपये जप्त किये जाकर धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

अवैध शराब के प्रकरण में आरोपी अशोक कुमार पटेल पिता बिहारी पटेल नि. बड़ेरा के कब्जे से बडेरा नहर के पास 17 देशी पलेन मदिरा के क्वाटर जप्त किये गए।
एक अन्य अवैध शराब के प्रकरण में आरोपी शिवशंकर पिता जोखई प्रसाद निवासी बस स्टेंड परिसर मेंसार्वजनिक स्थान पर शराब पिलाये जाने के आरोप में धारा 34,36 आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।

जुआ खेलते हुए ग्राम मुरावल में आरोपी गुड्डू उर्फ दिल बहादुर मंसूरी पिता शेख युसूफ नि कनकी, गोलू उर्फ देव सिंह पिता अजमेर सिंह नि चरगवा स्लीमनाबाद एवं झल्लू उर्फ शेख शब्बीर पिता शेख रामूउद्दीन नि. कनकी के कब्जे से 2370 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की है।इसके अलावा संज्ञेय अपराध घटित करने से रोकने के लिए अनावेदक राजेश चौबे पिता सीता प्रसाद चौबे नि. बलहोड़ उमरिया के खिलाफ धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की है। कुठला पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button