खेल-जगत

’12वीं फेल’ डायरेक्टर के बेटे ने रचा इतिहास, शतकों की लगाई झड़ी, सचिन और विराट नहीं कर पाए

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मौजूद हैं. घरेलू क्रिकेट में भी लगातार युवा और सीनियर खिलाड़ी रनों का अंबार लगा रहे हैं. इस वक्त चर्चा बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक के बेटे की हो रही है. रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे बैटर ने फर्स्ट क्लास डेब्यू के बाद से शतकों की झड़ी लगा दी है. लगातार चार मैच में सेंचुरी ठोकते हुए उन्होंने इतिहास रच दिया. भारतीय क्रिकेट में अब तक किसी भी बैटर ने ऐसा प्रदर्शन नहीं किया.

पिछले दिनों बॉलीवुड की एक फिल्म 12वीं फेल की चर्चा काफी हुई. इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की जमकर तारीफ हुई. अब उनकी चर्चा बेटे की वजह से हर तरफ हो रही है. इस टॉप बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर के बेटे अग्नि चोपड़ा ने हाल की में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया है. पहले मैच में उतरने के बाद से ही उनके बल्ले से लगातार शतक देखने को मिले हैं. उन्होंने शतक का ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं बनाया था.

डेब्यू के बाद शतकों की झड़ी
अग्नि चोपड़ा ने मिजोरम की तरफ से रणजी ट्रॉफी के हालिया सीजन में डेब्यू किया. सिक्कम के खिलाफ पहला मुकाबला खेलते हुए इस बैटर ने 166 रन की पारी खेल डाली. इसके बाद दूसरी पारी में भी 92 रन बनाए. दूसरे मैच में उन्होंने नागालैंड के खिलाफ फिर से पहली पारी में 166 रन ठोक डाले. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तीसरा मुकाबला खेलते हुए फिर से शतक जमाया और इस बार 114 रन बना डाले. चौथे मैच में मेघालय के खिलाफ अग्नि ने पहली पारी में 105 रन जबकि दूसरी में 101 रन बना डाले.

95 की औसत से बनाए रन
अग्नि चोपड़ा ने डेब्यू के बाद से 4 फर्स्टक्लास मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 5 शतकीय पारी खेली है. उनका सर्वाधिक स्कोर 166 रन का रहा है. अग्नि ने अब तक 95 की बेहतरीन औसत से 767 रन बनाए हैं. इस बैटर ने कुल 101 चौके और 19 छक्के जमाए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button