रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे
नई दिल्ली
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। भले ही पुतिन का दावा है कि उन्हें केवल 1,40,000 डॉलर का सालाना वेतन मिलता है, लेकिन उनकी संपत्ति की जानकारी कुछ और कहानी बयां करती है।
शानदार हवेली के मालिक हैं पुतिन
रिपोर्ट के अनुसार, साल 1990 के दशक के दौरान रूस के एक प्रमुख निवेशक ने दावा किया था कि रूसी राष्ट्रपति की निजी संपत्ति 200 अरब डॉलर है। रिपोर्ट के जरिए ये जानकारी भी सामने आई कि पुतिन के पास 'पुतिन का कंट्री कॉटेज' एक शानदार हवेली है, जो काला सागर के नजदीक है। कुछ दिनों पहले इस महल की जानकारी रूस के विपक्ष के नेता एलेक्सी नेवलनी ने दुनिया से साझा की थी। जानकारी के मुताबिक, उनके पास लगभग 800 स्क्वायर फीट लंबा अपार्टमेंट भी है। रिपोर्ट के अनुसार, हवेली में एक संगमरमर का स्विमिंग पूल, एक एम्फीथिएटर, एक शानदार आइस हॉकी रिंक, एक वेगास शैली का कसीनो और एक नाइट क्लब भी है।
पिछले साल राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 22 कोच वाले एक आलीशान ट्रेन में सफर करते देखा गया। इस बुलेटप्रूफ ट्रेन की कई तस्वीरें डोजियर सेंटर, लंदन में मौजूद एक रूसी जांच ग्रुप ने दुनिया से साझा किया। इस ट्रेन के दरवाजे से लेकर खिड़कियां तक सभी बुलेटप्रूफ हैं। वहीं, ट्रेन में लाइफ सेविंग मेडिकल डिवाइस लगाए गए हैं। इस ट्रेन के अंदर एक शानदार अस्पताल भी मौजूद है। इस ट्रेन की भव्यता इस बात से इस बात से लगाई जा सकती है कि इस ट्रेन के कोच में मौजूद बाथरूम, जिम और सैलून को बनाने में 33 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
बेशकीमती घड़ियों के शौकीन हैं पुतिन
'फॉर्च्यून' की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन के पास 19 से ज्यादा घर, 700 कारें, 58 विमान, एक 'द फ्लाइंग क्रेमलिन' नामक हेलीकॉप्टर है। बताया जाता है कि राष्ट्रपति पुतिन घड़ियों के काफी शौकीन हैं। उनके पास कई लग्जरी घड़ियां हैं। उनके पास 60,000 डॉलर से लेकर 5,00,000 डॉलर की कीमत की घड़ियां हैं।