वास्तु दोष होने पर भी आती हैं विवाह में अड़चने

वास्तु शास्त्र को हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया जाता है। साथ ही यह हिंदू धर्म के सबसे पुराने विज्ञानों में से एक माना जाता है। इसकी मदद से आप जीवन के कई क्षेत्रों में लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपके घर में वास्तु दोष होता है, तो यह आपके लिए विवाह संबंधी समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। ऐसे में इस बातों का ख्याल जरूर रखें।
रखें इस बातों का ध्यान
अविवाहित लोगों को वास्तु के अनुसार, सोने के लिए हमेशा लकड़ी के चौकोर या आयताकार बिस्तर का उपयोग करना चाहिए। साथ ही बिस्तर के नीचे कोई लोहे या धातु की वस्तु भी नहीं रखनी चाहिए। इसी के साथ बेडरूम में साफ-सफाई और व्यवस्था का भी ध्यान रखें। आपके कमरे की दीवारें हल्के रंग की होनी चाहिए, गहरे रंग के प्रयोग से बचें।
रखें इन दिशाओं का ध्यान
घर के दक्षिण-पश्चिम कोने को व्यवस्थित ढंग से रखें। इसी के साथ आप इस कोने में गुलाब क्वार्ट्ज से बने लव बर्ड्स या कबूतरों का जोड़ा भी रख सकते हैं। ऐसा करने से आपको लिए जल्द ही विवाह के योग बनने लगते हैं। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी रसोई, घर के उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं होनी चाहिए। वास्तु के अनुसार इससे आपके विवाह में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
क्या रखें क्या नहीं
विवाह की इच्छा रखने वालों लोगों को अपने बेडरूम में उत्तर दिशा की दीवार पर राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती आदि की तस्वीर लगानी चाहिए। ऐसा करने से शीघ्र ही विवाह के योग बनने लगते हैं। इसी के साथ वास्तु शास्त्र में घर में कांटेदार या बोनसाई पौधे के पौधे को रखना शुभ नहीं माना गया।
इसी के साथ अपने सोने के कमरे में दर्पण, कैंची, छुरी जैसी धारदार चीजें बिल्कुल भी न रखें, इससे नकारात्मकता बढ़ सकती है, जो आपके विवाह में भी बाधा उत्पन्न करती हैं