देश

भाजपा के पूर्व विधायक बंशीवाल का बड़ा बयान, लोकसभा चुनाव बाद प्रेमचंद बैरवा बनें मुख्यमंत्री

जयपुर.

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विधायक विक्रम बंशीवाल ने रामायण पाठ का आयोजन कराया। इसमें राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी शामिल हुए। इस दौरान बैरवा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा- कांग्रेस सरकार के समय में जमकर पेपर लीक हुए, वादे के अनुसार बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिला और जनता को लुभाने के लिए चुनाव से पहले जमकर रेवाड़ी बांटी गईं। लेकिन, जनता समझ गई और उसने कांग्रेस को सरकार नहीं बनाने दी।

उपमुख्यमंत्री बैरवा ने कहा- विधायक विक्रम बंसीवाल ने मुझे बताया कि सिकराय विधानसभा में जो कॉलेज खुले हैं उनमें स्टाफ नहीं है। कई जगह रोडवेज बस का परिवहन नहीं है। इन सब समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
इस मौके पर विधायक विक्रम बंसीवाल के चाचा और पूर्व दौसा विधायक नंदलाल बंसीवाल ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के सामने कहा कि भगवान करे कि लोकसभा चुनाव के बाद आप मुख्यमंत्री बन जाएं। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री मोती लाल मीणा, पूर्व मंत्री रामकिशोर मीना, जगमोहन मीना और पिंटू सैनी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button