देश

RAS Exam: आज-कल में स्थगित हो सकता है आरएएस मेंस एग्जाम

जयपुर.

राजस्थान सरकार ने अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए परीक्षा की तारीख स्थगित करने का फैसला लिया है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक आरपीएससी को कार्मिक विभाग की ओर से आग्रह पत्र नहीं मिला है। आरपीएससी को सरकार के आग्रह पत्र का इंतजार है। ऐसे में 26, 27 जनवरी को होने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 की तारीख आज या कल में आगे बढ़ाई जा सकती है।

आयोग को कार्मिक विभाग की ओर से आग्रह पत्र मिलने के बाद इसका  एलान किया जाएगा। आग्रह पत्र आने के बाद ही आयोग परीक्षा तिथि को स्थगित करके नई तारीख का एलान करेगा। अगले सप्ताह में ही नई तारीख की घोषणा की जा सकती है। सरकार की ओर से मिले आग्रह पत्र को फुल कमीशन में रखने के बाद नई तारीख पर फैसला जाएगा। गौरतलब है कि आरएएस मुख्य परीक्षा आगामी 26 और 27 जनवरी को नहीं होगी। इसका फैसला गुरुवार को राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट की पहली बैठक में लिया था। पिछले 9 दिन से अभ्यर्थी जयपुर में परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर थे। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अभ्यर्थियों से मिलकर  सरकार से परीक्षा स्थगित करने का आग्रह किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button