जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह 20 व 21 जनवरी को खण्डवा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगें
वनोपज आधारित अर्थव्यवस्था को और ज्यादा मजबूत बनाया जायेगा – वन एवं पर्यावरण मंत्री चौहान
भोपाल
वन एवं पर्यावरण मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा है कि वनोपज आधारित अर्थव्यवस्था को वनोपज संग्राहकों के हित में और ज्यादा मजबूत बनाया जायेगा। उन्हें वनोपजों का लाभ देने के लिये नई रणनीति बनाई जायेगी। आज यहां मंत्रालय में वनोपज अंतर्विभागीय समिति की 476वीं बैठक में वनोपज के आर्थिक दोहन से जुडे विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
नागर सिंह चौहान ने भूमि स्वामी के काष्ट की मेन्युअल हेंडलिंग के लिये मानव दिवस के आधार पर पारिश्रमिक तय करने के निर्देश दिये। चौहान ने कहा कि तेंदूपत्ता के विपणन के लिये प्राप्त निविदाओं की जांच कर विपणन से संबंधित अनुमानित आंकडे प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में वर्ष 2024 में संग्रहित होने वाले तेंदूपत्ते के एडवांस डिस्पोजल के लिये आनलाइन निविदा दरों की स्वीकृति दी गई। बैठक में बताया गया कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को बढ़ा हुए पारिश्रमिक 4000 रूपये प्रति मानक बोरा दिया जा रहा है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव जनजातीय कार्य विभाग एस.एन. मिश्रा, प्रमुख वन संरक्षक वनबल प्रमुख डॉ. अभय कुमार पाटिल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक – उत्पादन एच.यू. खान, प्रबंध संचालक लघु वनोपज संघ विभाष कुमार ठाकुर, उप महा प्रबंधक वन विकास निगम राजवीर सिंह, उप सचिव वित्त डॉ. अरूण पालीवाल, अवर सचिव राजस्व सुनेहा मारव्या, पदमप्रिया बाल कृष्णन सदस्य सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह 20 व 21 जनवरी को खण्डवा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगें
भोपाल
जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह 20 एवं 21 जनवरी को खण्डवा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह 20 जनवरी को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष खंडवा में माननीय राज्यपाल की उपस्थिति में 21 जनवरी को होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सुबह 11 बजे ग्राम जामनी गुर्जर जायेंगे एवं यात्रा कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करेंगे। दोपहर 1:30 बजे जामनी गुर्जर से प्रस्थान कर दोपहर 2:30 बजे भामगढ़ में संत सिंगाजी महाराज की परचरी में शामिल होंगे। शाम 4:30 बजे खण्डवा प्रस्थान कर वहाँ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मंत्री डॉ. शाह 21 जनवरी को सुबह 10:45 बजे जामनी गुर्जर पहुंचेंगे और हेलीपेड पर माननीय राज्यपाल का स्वागत करेंगे। सुबह 11 बजे से माननीय राज्यपाल के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. शाह दोपहर 2 बजे बकार्जून के लिए प्रस्थान करेंगे और ढोलगांव, दिदम्दा, दावनिया, चाकरा एवं गुलाई माल में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर रात 9 बजे खण्डवा प्रस्थान करेंगे।
शहरी पथ-विक्रेता नई दिल्ली में गणंतत्र दिवस की परेड में होंगे शामिल
भोपाल
प्रदेश में पीएम स्वनिधि योजना में लाभान्वित 10 शहरी पथ-विक्रेता और उनके परिजन कर्त्तव्य पथ नई दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की परेड में अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इन पथ-विक्रेताओं को केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने आमंत्रित किया है। जिन पथ-विक्रेताओं को आमंत्रित किया गया है, उनमें भोपाल, सीहोर, खण्डवा, रतलाम एवं रीवा के हितग्राही शामिल हैं।
नोडल अधिकारी के तौर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय के अधिकारी आसिम खान और दुर्गेश तिवारी समन्वय का कार्य देखेंगे। शहरी पथ-विक्रेताओं का दल 24 जनवरी को नई दिल्ली पहुँचेगा, 25 जनवरी को नेशनल वार मेमोरियल और प्रधानमंत्री संग्रहालय का भ्रमण करेगा। देशभर से पहुँचे प्रतिनिधि मण्डल से केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी चर्चा करेंगे।