मध्यप्रदेश

राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने कोलुआ (वार्ड-74) में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया

भोपाल

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रारंभ किया और इन योजनाओं के क्रियान्वयन से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। राज्य मंत्री श्रीमती गौर  भोपाल के कोलुआ (वार्ड-74) में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित कर रही थीं।

राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार में आने के बाद गरीब, किसान, महिला और युवाओं के विकास के लिये अनेक निर्णय लिये। उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों की शुरूआत की। उनके परिणामस्वरूप मात्र 9 वर्षों में 25 करोड़ से अधिक गरीबी की रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले गरीब, गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। इसी प्रकार महिलाओं की सुविधा के लिये 10 करोड़ बहनों को गैस कनेक्शन दिये गये हैं। इसके साथ ही देश में 4 करोड़ गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्के आवास दिये गये। यह संभव हुआ है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सरकार में आने के बाद। गरीबों की बात सुनी जा रही है और देश में उनका सम्मान बढ़ा है।

राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का दुनिया में सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्य होने जा रही है। हम भाग्यशाली हैं कि हम इस अवसर के साक्षी बनेंगे।

विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से लोगों के जीवन में आ रहे बदलाव की जानकारी शिविर में मौजूद हितग्राहियों ने ली। श्रीमती मंजू सिंह धाकड़ और श्रीमती रानी चौहान ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में मिले ऋण से व्यवसाय शुरू करने की सफलता की कहानी बताई। श्रीमती मंजू सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनके परिवार के पास कोई रोजगार नहीं था। पति की प्रायवेट जॉब छूट चुकी थी, ऐसे में उन्होंने मात्र 10 हजार रूपये का ऋण प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में प्राप्त कर एक छोटी सी दुकान की शुरूआत की। एक साल में बिना ब्याज के मिले 10 हजार रूपये को वापस किया और पुन: 20 हजार रूपये ऋण मिला। 20 हजार रूपये का ऋण वापस करने पर उन्हें 50 हजार रूपये का ऋण मिला। इससे उनकी पूंजी बढ़ी और अब उनका व्यवसाय ठीक चल रहा है। श्रीमती रानी चौहान ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में ऋण प्राप्त कर सिलाई सेंटर शुरू किया है।

राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद हैं। जिन पात्र व्यक्तियों ने योजनाओं का लाभ नहीं लिया है, वे योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजना, आयुष्मान योजना आदि के हितलाभ हितग्राहियों को वितरित किये। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती शकुन सिंह लोधी, विकास पटेल, राजू राठौर, गणमान्य नागरिक और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button