ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा: सुप्रीम कोर्ट ने जिला प्रशासन को दिया आदेश- वजूखाने की सफाई 20 जनवरी को की जाएगी
ज्ञानवापी
ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा काफी लंबे समय से चर्चा में है। इस मस्जिद के परिसर में स्खित सील वजूखाना की सफाई पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। बता दें कि वजूखाने की सफाई इसी शनिवार यानि 20 जनवरी को की जाएगी। इस सिलसिले में जिला प्रशासन ने गुरुवार को हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोगों की बैठक बुलाई थी।
इस फैसले के पीछे का कारण हिंदू और मुस्लिम दोनों ही पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से यह मांग की थी। डिमांड अनुसार शील्ड वजूखाने का पानी सड़ चुका है और उसमें मरीं हुईं मछलियां दुर्गंध पैदा कर रही हैं। प्रशासन द्वारा हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों पक्षों के दो-दो प्रतिनिधि सफाई के दौरान मौजूद होंगे और कोई भी अन्य प्रतिनिधि यहां प्रवेश नहीं करेगा। हालांकि इस दौरान सेफ्टी के पुख्ता इंतज़ाम भी होंगे।
बैठक के बाद निकलकर वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को लेकर निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में दोनों पार्टियों से बातचीत की गई और शनिवार को सफाई का काम शुरु होगा। वहीं जिला अधिकारी द्वारा शिफ्टिंग की बात को नकराते हुए केवल साफ सफाई करने के लिए कहा है।