न्यूजीलैंड की ग्रीन पार्टी की सांसद, चोरी के आरोप में हुई बर्खास्त
वेलिंगटन
न्यूजीलैंड की ग्रीन पार्टी की महिला एमपी गोलरिज घरमन ने इस्तीफा दे दिया है। ईरानी मूल की गोलरिज ने बुटीक से कपड़े और हैंडबैग चोरी के कम से कम तीन आरोप लगने और इसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पद से रिजाइन कर दिया। उनके ऑकलैंड और वेलिंगटन में महंगे कपड़ों की दो दुकानों से सामान चुराने की कोशिश का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस्तीफा देने के बाद घरमन ने अपने तनाव को इसकी वजह बताया है और माफी मांगी है।
घरमन ने कहा, मेरे काम से संबंधित तनाव की वजह से मेरा मानसिक स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसने मुझे उन तरीकों से काम करने के लिए प्रेरित किया है, जो पूरी तरह से मेरे चरित्र से परे हैं। मैं अपने किए के लिए कोई बहाना नहीं बना रहीं हूं लेकिन मैं चीजों को रखना चाहती हूं। लोगों को अपने चुने हुए प्रतिनिधियों से जिस तरह के बर्ताव की उम्मीद होती है, जो मैंने नहीं किया। मेरे मानसिक स्वास्थ्य के लिए यही अच्छा होगा कि मैं संसद सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दूं और अपनी रिकवरी पर ध्यान केंद्रित करूं और दुनिया में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करने के अन्य तरीके चलाश करूं। गोलरिज पर लगे चोरी के आरोपों की पुलिस जांच कर रही है।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार वकील रही घरमन ने 2017 में न्यूजीलैंड की सरकार का हिस्सा बनकर इतिहास रचा था। वो न्यूजीलैंड की पहली ऐसी महिला थीं, जो शरणार्थी के रूप में आई थीं और उन्होंने पार्टी का न्याय विभाग संभाला था। घरमन जब छोटी थीं, तो उनका परिवार ईरान से भागकर न्यूजीलैंड आया था, जहां उनको राजनीतिक शरण दी गई थी।
42 साल की घरमन के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्रीन पार्टी के नेता जेम्स शॉ ने कहा को घरमन को संसद के लिए चुने जाने के दिन से ही लगातार यौन हिंसा, शारीरिक हिंसा, मौत की धमकियां मिल रही थीं। लगभग पूरे समय जब वह संसद सदस्य रही हैं, उन धमकियों की पुलिस जांच होती रही है। जाहिर है कि यदि आप उस स्तर के खतरे के साथ रह रहे हैं जो पहले से ही काफी तनावपूर्ण स्थिति में है तो इसके परिणाम होने वाले हैं। घरमन कई बार पहले भी ईरानी विरासत और विभिन्न मुद्दों पर खुद को धमकियां मिलने की बात कह चुकी हैं।