देश

कोहरे ने थामी रफ्तार : भारी कोहरे के कारण 53 उड़ानें रद्द , 120 में देरी, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली

170 फ्लाइट्स लेट, 53 रद्ददिल्ली हवाईअड्डा एफआईडीएस के अनुसार, बुधवार को कोहरे के कारण 170 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में देरी की सूचना है। कम विजिबिलिटी के चलते 21 घरेलू आगमन, 16 घरेलू प्रस्थान, 13 अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान और 3 अंतर्राष्ट्रीय आगमन सहित कुल 53 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

ट्रेनों की रफ्तार भी थमी फॉग की वजह से अधिकांश ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत और हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित लगभग 20 ट्रेनें लेट चल रही है। इससे कई यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फंस गए। बताया जा रहा है कि ज्यादातर ट्रेनें 6 घंटे से ज्यादा लेट है।

53 उड़ानें हुई रद्द

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को 120 उड़ानें प्रभावित हुई है. उड़ान सूचना प्रदर्शन प्रणाली ने बताया कि कोहरे और अन्य परिचालन कारणों से दिल्ली हवाई अड्डे पर 21 घरेलू आगमन, 16 घरेलू प्रस्थान, 13 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और 3 अंतरराष्ट्रीय आगमन सहित कुल 53 उड़ानें विलंबित हुईं. कोहरे के कारण ये सिलसिला लगातार तीन दिनों से देखने को मिल रहा है. हवाईअड्डे पर उड़ानों में देरी के कारण यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कई ट्रेनों की रफ्तार गई थम

इसके साथ ही कोहरे का आतंक ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण ज्यादातर ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. मंगलवार को रानी कमलापति-हजरत निज़ामुद्दीन वंदे भारत और हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित लगभग 30 ट्रेनें देरी से चलीं, जिससे कई यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फंसे रहे.

ये ट्रेनें चल रही है लेट- ट्रेन संख्या 12413 : अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस
– ट्रेन संख्या 22437 : प्रयागराज-आनंद विहार एक्सप्रेस
– ट्रेन संख्या 12225 : आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस
– ट्रेन संख्या 12801 : पुरी-निजामुद्दीन पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
– ट्रेन संख्या 12451 : कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस
– ट्रेन संख्या 12553 : सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
– ट्रेन संख्या 12427 : रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
– ट्रेन संख्या 20171 : रानी कमलापति- निज़ामुद्दीन वंदे भारत
– ट्रेन संख्या 12301 : हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
– ट्रेन संख्या 12309 : राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
– ट्रेन संख्या 12313 : सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
– ट्रेन संख्या 22823 : भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी
– ट्रेन संख्या 12423 : डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
– ट्रेन संख्या 12426 : जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
– ट्रेन संख्या 22691 : बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी
– ट्रेन संख्या 12266 : जम्मूतवी- दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो
– ट्रेन संख्या 12273 : हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button