मध्यप्रदेश

अनुगूंज हमारी सांस्कृतिक विरासत के विस्तार और युवा प्रतिभाओं के लिए सुनहरा मंच : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि "अनुगूंज" जैसे आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाते हैं, बल्कि युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा मौका भी देते हैं। कला हमारी अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। कला से कलह का शमन होता है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आहवान किया कि वे अपने भीतर छिपी संभावनाओं को पहचाने और अपने सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि युवाओं को शिक्षा, कला, साहित्य और खेलों में समुचित प्रोत्साहन मिले। उन्होंने कहा कि शासकीय स्कूल और यहां पढ़ने वाले बच्चे हमेशा से ही प्रतिभाशाली रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार शाम को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उमावि में राज्य स्तरीय "अनुगूंज" कार्यक्रम 2024 में शिरकत की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की मुक्त कंठ से सराहना की। उनकी प्रस्तुतियों से प्रसन्न होकर मंच से सभी प्रतिभागी 16 टीमों को राज्य शासन की ओर से एक-एक लाख रूपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गीत-संगीत, नृत्य, वादन एवं रंग मंच से जुड़े 7 मेंटर्स (प्रयोगधर्मी कलाकारों) को मंच से सम्मानित किया और उनके परिश्रम और समर्पण की भी प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम की भव्यता की सराहना करते हुए कहा कि अनुगूंज के इस रंगारंग आयोजन ने यह साबित कर दिया कि हमारा युवा वर्ग कला प्रदर्शन और संस्कृति संरक्षण के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं है। इस अवसर पर गीत-संगीत, नृत्य, नाटक और अन्य कलात्मक गतिविधियों में भाग लेते हुए प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हम मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा को और बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हम स्कूलों के अधोसंरचनात्मक विकास, आधुनिकीकरण, डिजिटल एजुकेशन और विद्यार्थियों की भावी जरूरत के मुताबिक शिक्षा की ओर विशेष ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम शासकीय स्कूलों को बेहतर बनाने की दिशा में कोई कमी नहीं रखेंगे। हमारे बच्चे अब किसी से भी पीछे नहीं रहेंगे।

स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. संजय गोयल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि यह अनुगूंज का छठवां संस्करण है। यह शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों की कला अभिव्यक्ति के प्रदर्शन का एक सशक्त मंच बनकर उभरा है। इसके माध्यम से विद्यार्थी गीत-संगीत, रंगमंच, नाटक एवं अन्य कला विधाओं का प्रदर्शन करते हैं। यह कार्यक्रम स्कूल के विद्यार्थियों में अब बेहद लोकप्रिय हो चुका है। विद्यार्थी हर साल इसकी प्रतीक्षा करते हैं। उन्होंने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत अभिनंदन किया। आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने सभी का आभार माना।

कार्यक्रम में भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, नगर पालिक निगम के अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, संचालक लोक शिक्षण श्री के.के द्विवेदी सहित स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य सभी अधिकारी, प्रतिभागी बच्चे, दर्शक विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकगण उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button