देश

सीमा हैदर के बाद नाबालिग को पबजी पर हुआ प्यार

बहादुरपुर/जयपुर.

ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान प्रेम-प्रसंग के कई मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से एक ही पाकिस्तानी महिला सीमा और सचिन मीणा का। दोनों को पबजी खेलते-खेलते प्यार हो गया। इसके बाद सीमा सचिन के पास भागकर आ गई। इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। इस बार किस्सा दो देशों का नहीं बल्कि दो प्रदेशों का निकला। राजस्थान की एक नाबालिग लड़की को यूपी के युवक से पबजी खेलते-खेलते प्यार हो गया।

युवक नाबालिग को लगातार झांसे में रख रहा था। इसके बाद नाबालिग राजस्थान से भागकर यूपी अपने प्रेमी के पास पहुंच गई। बेटी के घर से गायब होने की जानकारी परिजनों ने राजस्थान पुलिस को दी तो उसने खोजबीन शुरू कर दी। लोकेशन में नाबालिग लड़की सुल्तानपुर में पाई गई। आनन-फानन में राजस्थान पुलिस ने सुल्तानपुर से संपर्क साधा। सीओ सिटी शिवम मिश्रा के नेतृत्व में  सर्विलांस टीम ने किशोरी को बरामद करते हुए महिला थाना के सुपुर्दगी में रखा है। राजस्थान से पुलिस और किशोरी के परिजनों के आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर का है। यहां के रहने वाले युवक नवाब अली पुत्र बब्बन अली का राजस्थान के चुरू जिले की एक किशोरी से पबजी खेलते हुए संपर्क हो गया। थोड़े समय की बातचीत प्रेम प्रसंग में बदल गई। नवाब ने फोन पर प्यार का ऐसा झांसा दिया कि नाबालिग लड़की ने घर परिवार सब त्याग करते हुए अकेले राजस्थान से सुलतानपुर के लिए निकल ली। ट्रेन से गुरुवार को यहां पहुंची। उधर राजस्थान में उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों ने चुरू पुलिस से शिकायत की। पुलिस को बताया कि बेटी मोबाइल साथ लेकर निकली है।  इस पर पुलिस को लड़की तक पहुंचने में आसानी हुई। राजस्थान पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लोकेशन सर्च किया। सुलतानपुर का लोकेशन ट्रेस हुआ तो वहां की पुलिस ने फौरन यहां की पुलिस से संपर्क किया। फिर सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने सर्विलांस तंत्र का सहारा लिया और लड़की को आरोपी नवाब अली के घर से बरामद किया। उन्होंने  लड़की को महिला पुलिस के हवाले किया,राजस्थान पुलिस को सकुशल बरामदगी की सूचना दी। इस पर वहां की टीम लड़की के पिता को लेकर यहां पहुंची है। सीओ ने बताया कि जांच पड़ताल जारी है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थी सीमा
नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा को पाकिस्तान की सीमा हैदर से पबजी खेलते-खेलते प्यार हो गया था। पहले तो सचिन चोरी-छिपे सीमा से मिलने के लिए नेपाल जाता रहा। सीमा भी सचिन से मिलने के लिए कई बार नेपाल आई। पिछले साल जुलाई में सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल और बिहार के रास्ते नोएडा पहुंच गई। बिना वीजा और पासपोर्ट के सीमा हैदर के भारत में प्रवेश करने को लेकर कई तरह के सवाल भी उठे। सीमा और सचिन के किस्से भी सोशल मीडिया पर छाए रहे। हालांकि सीमा अभी सचिन के साथ उसके घर में रह रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button