राजस्थान-अजमेर में साइबर ठगों को बैंक खाता देने वाले शातिर गिरफ्तार
अजमेर.
अजमेर जिले की मदनगंज थाना पुलिस ने साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने जयपुर निवासी 83 वर्षीय बुजुर्ग राजेंद्र कुमार माहेश्वरी को डिजिटल अरेस्ट कर उनके साथ 90 लाख की ठगी करने वालों को बैंक खाता उपलब्ध करवाया था और साइबर ठगी की रकम से शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स की दुकान से खरीददारी की थी।
पकड़े गए तीनों युवक किशनगढ़ निवासी हैं, पुलिस ने इन्हें साइबर पुलिस थाना आयुक्तालय, जयपुर के सुपुर्द कर दिया है। मदनगंज थानाधिकारी शंभू सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर ठगी की रकम से तीनों बदमाशों ने शहर के एक प्रतिष्ठित ज्वेलर्स की दुकान से सोने-चांदी के आभूषण खरीदे थे। तीनों बदमाश गांधीनगर निवासी गोगराज मेघवंशी, दिनेश कुमार मीणा और रवि मीणा उर्फ रोमन, शातिर ठगों को अलग-अलग दस्तावेजों से बैंक अकाउंट खुलवाते थे। इन्होंने 18 नवंबर को थाना क्षेत्र की एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी की दुकान से ठगी की रकम से एक सोने की चेन और सोने की अंगूठी खरीदी थी, जिसका भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया गया था। उस भुगतान को प्राप्त करने के बाद साइबर पुलिस जयपुर द्वारा दुकानदार का खाता फ्रीज कर दिया गया था। इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने मदनगंज थाना पुलिस को शिकायत दी थी, उसके बाद पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन करते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि ये तीनों साइबर ठगों के साथ मिलकर बैंक खाता उपलब्ध करवाकर साइबर ठगी की रकम को निकालने का काम करते हैं। इस मामले में युवकों से रकम के संबंध में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि साइबर अपराधियों द्वारा डिजिटल अरेस्ट करके जयपुर निवासी राजेंद्र कुमार महेश्वरी के साथ 90 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई है, जिसका प्रकरण संख्या 392 / 2024 साइबर पुलिस थाना आयुक्तालय जयपुर में दर्ज है।