देश

हवाई यातायात की रफ्तार में घाना कोहरा बना विलन, देरी से उड़ी 330 उड़ानें

नई दिल्ली
शुक्रवार 100 या 200 नहीं बल्कि करीब 330 उड़ानों पर घने कोहरे का प्रभाव दिखा। घने कोहरे की जद में न केवल आईजीआई पर प्रस्थान से जुड़ी उड़ानें बल्कि आगमन वाली उड़ानें भी जबदरस्त प्रभावित हुई। कम से कम 100 उड़ानें ऐसी रहीं जो दो से तीन घंटे तक विलंब की जद में रहीं। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बात करें तो करीब 35 उड़ानों के प्रस्थान में विलंब हुआ। रियाद की उड़ान नौ घंटे व मास्को व ताशकंद की उड़ान सात घंटे विलंब से रवाना हुई। प्रस्थान की तरह ही इन जगहों से आने वाली उड़ानें भी घंटों देरी से यहां पहुंची। इस बीच यात्री परेशान रहे।

देरी से उड़ीं 160 फ्लाइटें
उधर घरेलू उड़ानों की बात करें तो करीब 160 उड़ानों को विलंब का सामना करना पड़ा। हैदराबाद की उड़न नौ घंटे, देहरादून व पटना की उड़ान चार चार घंटे की देरी से रवाना हुई। इसी तरह श्रीनगर की उड़ान तीन घंटे की देरी से रवाना हुई। आगमन वाली उड़ानों में कम से कम 125 उड़ानों में विलंब की स्थिति रही। अहमदाबाद, बंगलुरु व लखनऊ की उड़ान घंटों देरी से यहां पहुंची।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button