तेज रफ्तार कार ने एक टेंपो को मारी जोरदार ठोकर, खंती में जा गिरे दोनों वाहन, 5 की मौके मौत
श्रावस्ती
जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार ने एक टेंपो को जोरदार ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
बता दें कि पूरी घटना को नेशनल हाइवे-730 के मोहनीपुर तिराहे पर घटी है. जहां एक तेज रफ्तार जायलो कार ने टेंपो को ठोकर मार दी. इस दौरान कार और टेंपो दोनों सड़क के किनारे खंती में जा गिरे. हादसे में दोनों वाहनों की परखच्चे उड़ गए. घटना में 5 लोगों की जान चली गई औऱ 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए.
वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इकौना सीएचसी में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.