मंत्री सारंग ने टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रतियोगिताओं के पदक विजेता खिलाड़ियों से मिलकर प्रसन्नता जाहिर की और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दी
भोपाल
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने राष्ट्रीय ओपन ताईक्वांडो प्रतियोगिता और राष्ट्रीय स्कूल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप के पदक विजेताओं से भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। टी.टी. नगर स्टेडियम में दोनों प्रतियोगिताओं के पदक विजेता खिलाड़ियों से मिलकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती स्मिता भारद्वाज और खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
ओपन राष्ट्रीय ताईक्वांडो जूनियर एवं सीनियर चैम्पियनशिप 26 से 28 दिसम्बर, 2023 जयपुर, राजस्थान में 6 स्वर्ण और 5 काँस्य सहित कुल 11 पदक अर्जित किये थे। स्वर्ण पदक विजेताओं में हिम्मत अर्गल, अफताब इकबाल, डाली मालवीय, रागिनी मौर्या, आकांक्षा और शिवानी मालवीय शामिल थे। काँस्य पदक विजेताओं में दीपेश पाण्डे, हनी यादव, अफजल अली, अंशुल यादव और आशुतोष यादव शामिल थे।
67वीं राष्ट्रीय स्कूल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप 31 दिसम्बर, 2023 से 5 जनवरी, 2024 तक बैतूल में 5 स्वर्ण, 2 सिल्वर और एक काँस्य सहित 8 पदक अर्जित किये थे। स्वर्ण पदक विजेताओें में आदित्य प्रजापति, शुभ यादव, हरमन सिंह गिल, पाखी रावत, मानसी कोरी, रजत पदक विजेताओं में पूनम मीणा, कनिष्ठा शर्मा, काँस्य पदक विजेता में सौभाग्य शर्मा शामिल थे।