फ़िल्म जगत

‘गोरखधंधा’ नाटक का मंचन दिल्ली के द ब्लैंक कैन्वस थियेटर में किया

मुंबई
मशहूर क्राइम शो सनसनी के एंकर श्री वर्धन त्रिवेदी की गरिमामय उपस्थिति में  "मास्क प्लेयर्स आर्ट ग्रुप" (एम पी ए जी) ने 'गोरखधंधा' नाटक का मंचन दिल्ली के द ब्लैंक कैन्वस थियेटर में किया। शनिवार 16 नवंबर, 2024 को खेला गया ये नाटक जयवर्धन का लिखा और चन्द्र शेखर शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया।
 नाटक में दिल्ली प्रॉपर्टी का मालिक सज्जन और उसका नौकर गुल्लू अवैध तरीके से सरकारी घर किराए पर देकर किराएदारों संग गोरखधंधा करते हैं।  मकान खाली कराने और रुपये  ठगने के लिए वो झूठी- झूठी  कहानियाँ बनाते हैं। लेकिन एक किराएदार गीता इनके झूठ के जाल में इन्हीं को फंसा कर नाक रगड़वा देती है। नाटक की कहानी और डायलाग्स का दर्शकों ने जमकर मज़ा लिया। निर्देशन सधा हुआ रहा और एक्टर्स की कामेडी टाईमिंग ने  दर्शकों को हँसा-हँसा कर लोटपोट  कर दिया। इस अवसर पर नाटक के लेखक जयवर्धन भी उपस्थित रहे और कलाकारों की सराहना की। सज्जन की भूमिका में आशीष शर्मा, गुल्लू- निखिल झा, गीता- इवा दंदोना,नटवर- आशुतोष श्रीवास्तव, गुप्ता जी – पुष्कर सागर,भास्कर व कृष्ण कुमार की भूमिका  जतिन शौर्य ने निभायी। मंच के पीछे  रजत शर्मा, मनोज, मयंक शर्मा, सरिता राणा, शिवदत्त पाँडे, ममता रानी, विपिन गुप्ता  व राकेश शर्मा ने अच्छा सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button