देश

अजमेर : गरीब नवाज के सालाना उर्स को लेकर प्रशासन मुस्तैद

अजमेर.

अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के सालना उर्स की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित तथा पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने विभिन्न स्थानों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही समझाइश कर अतिक्रमण हटाया गया। जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने कायड़ विश्राम स्थली, दरगाह तथा राजकीय केंद्रीय बालिका विद्यालय का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखीं।

कायड़ विश्राम स्थली में जायरीन के लिए बनाए जा रहे डॉम में की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्य भवन में सर्दी के अनुसार फर्श पर कार्पेट बिछाने के निर्देश दिए। फूड कोर्ट में सम्पूर्ण व्यवस्थाएं करने के लिए कहा। पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखी जाएगी। नंगे एवं खुले तारों की मरम्मत करने के लिए कहा। उन्होंने दरगाह में जायरीन के लिए सुविधाओं एवं सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्थाओं को देखा। जायरीन की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण करने वालों के साथ समझाइस की गई। उन्हें दरगाह में जायरीन को होने वाली असुविधा के बारे में बताया गया। साथ ही दुर्घटना एवं सुरक्षा को सर्वोपरि रखने के सम्बन्ध में जानकारी भी दी। मौके पर से अनुपयोगी टूटी-फूटी सामग्री, कचरा, मलबा आदि हटाने की कार्रवाई भी की गई। दरगाह क्षेत्र के भवनों की अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के बारे में कहा गया। उर्स मेला-2024 के लिए पाकिस्तान से जायरीन आना प्रस्तावित है। उनका ठहराव राजकीय केन्द्रीय बालिका विद्यालय पुरानी मण्डी में किया जाएगा। वहां के भवनों तथा हॉल का भी अवलोकन किया। पेयजल, शौचालय आदि सुविधाओं की समीक्षा की।

कई स्थानों पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। पाक जायरीन के लिए रंग-रोशन का कार्य भी जारी है। समस्त व्यवस्थाऐं निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर दरगाह कमेटी के नाजिम, नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त महावीर सिंह, सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल एवं अन्जुमन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button