फ़िल्म जगत

तमन्ना को ईडी ने महादेव ऐप में पूछताछ के लिए बुलाया, एक्ट्रेस की बढ़ी मुश्किले

मुंबई

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. तमन्ना को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. गुवाहाटी के ED दफ्तर में तमन्ना भाटिया से लगभग 7-8 घंटों तक पूछताछ की गई. रिपोर्ट के अनुसार तमन्ना को ईडी ने HPZ ऐप पर इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल मैचों को अवैध रूप से देखने को बढ़ावा देने के आरोप में तलब किया गया था. तमन्ना भाटिया ने HPZ ऐप में IPL देखने के लिए प्रमोट किया था. एक्ट्रेस बीते दिनों फिल्म ‘स्त्री 2’ की वजह से सुखिर्यों में थीं, जिसमें उनका गाना ‘आज की रात’ ट्रेंड में रहा था.

तमन्ना दोपहर करीब डेढ़ बजे गुवाहाटी में ईडी के ऑफिस पहुंची थीं. एक्ट्रेस के साथ उनकी मां भी थीं. अभिनेत्री को कथित तौर पर HPZ ऐप पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच देखने के प्रमोशन करने के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जानकारी के मुताबिक, इस ऐप से हुए घोटाले की जांच में अबतक ED ने 497.20 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति जब्त की है.
करोड़ों रुपये की ठगी

HPZ बेसिकली एक बेटिंग ऐप है जिसमें कई तरह के गेम्स हैं. इस ऐप के जरिये लोगों को 57 हज़ार रुपये लगाने पर हर दिन 4 हजार रुपये देने का वादा कर के उनसे करोड़ों रुपये की ठगी की गई है. इस ठगी के लिए शेल कंपनियों के नाम पर फर्जी अकाउंट अलग-अलग बैंकों में खोले गए जिनमें इन्वेस्टर्स से पैसे ट्रांसफर करवाए गए. इस पैसे को आरोपियों ने क्रिप्टो और बिटकॉइन्स में इन्वेस्ट किया और महादेव जैसी कई बेटिंग ऐप पर पैसा लगाया.
और भी ऐक्टर्स का आया है नाम

इससे पहले भी कई सेलेब्स को बेटिंग ऐप में प्रमोशन के लिए पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसमें कई बड़े नाम शामिल है. पिछले साल अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को भी ईडी ने महादेव ऐप मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. रणबीर और श्रद्धा, दोनों इस ऐप के एड्स में दिखाई दिए थे. रणबीर और श्रद्धा के अलावा इस ऐप की वजह से कॉमेडियन कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान को भी समन किया गया था.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button