छत्तीसगड़

बैरनबाजार स्थित आर्शिवाद भवन में शरद पूर्णिमा उत्सव पर आज विविध कार्यक्रम

रायपुर

श्री छत्तीसगढ़ सकल गुजराती समाज का शरद पूर्णिमा उत्सव पर आज विविध कार्यक्रम बैरनबाजार स्थित आर्शिवाद भवन में रखा गया है। प्रदेश अध्यक्ष कौशिक कट्टा व महासचिव हितेश रायचुरा ने बताया कि विशेष तौर पर आरती मुख्य आकर्षण होगा जिसमें प्रत्येक समाज गु्रप से महिला सदस्यों के 10 नाम आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें डे्रस कोड रखा गया है सफेद कलर के साथ मनपंसद पारिवारिक वेशभूषा।

आरती के अलावा समाज के लिए रास गरबा में अलग से ग्रुप परफार्मेंस रखे गए हैं। इनके लिए अलग से नाम बुलाए गए हैं। जिसमें अपनी पसंद का डे्रस सिलेक्ट कर सकते हैं। बच्चों के लिए फैंसी डे्रस व बड़ों के लिए बेस्ट डे्रस के साथ बेस्ट कपल्स परफार्मेंस भी होगा। पहली बार ऐसा हो रहा है कि समाज के अलग-अलग घटक एक मंच पर एकत्रित  होकर शरद उत्सव का आयोजन कर रहे हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button