जयपुर.
राजस्थान में शीतलहर चरम पर है। यहां कई शहरों का तापमान 3 से 5 डिग्री तक पहुंच चुका है लेकिन अभी भी शीतलहर से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने 8 जनवरी के बाद से नए विक्षोभ की आशंका जाहिर की है, जिससे मावठ की संभावना है। राजधानी जयपुर में जिला कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक आठवीं तक निजी और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है।
अब 13 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। बीते 24 घंटों के दौरान दिन में न्यूनतम पारा और गिरा है। प्रदेश के आठ शहरों में दिन का तापमान सामान्य से 8 डिग्री नीचे चला गया है। सवाई माधोपुर, करौली, बारां, संगरिया, श्रीगंगानगर, पिलानी और कोटा में अधिकतम तापमान 15 डिग्री से कम रहा। माउंट आबू ने न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर आ गया है। सीकर में तापमान 1 डिग्री और फतेहपुर में 2.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में और ज्यादा सर्दी पड़ने की संभावना है। उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।