देश

केजरीवाल ने जेल जाने वाले पार्टी के पांच सबसे बड़े नेताओं की लिस्ट में बिभव का भी नाम लिया तो स्वाति मालीवाल बिफर पड़ीं

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर सीधा और तीखा प्रहार किया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुवार को विधानसभा में खुद को और उनके पार्टी नेताओं को झूठे केस में जेल भेजे जाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने बिभव कुमार का भी नाम लिया, जिन पर स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप है। बिभव कुमार इस समय जमानत पर बाहर हैं।

केजरीवाल ने जेल जाने वाले पार्टी के पांच सबसे बड़े नेताओं की लिस्ट में बिभव का भी नाम लिया तो स्वाति मालीवाल बिफर पड़ीं। उन्होंने केजरीवाल पर पहली बार ऐसा प्रहार करते हुए कहा, बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी,अरविंद केजरीवाल जी, जिस गुंडे ने मुझे आपके निवास पर आपकी मौजूदगी में मारा, जब तक वो जेल में था, आपने देश के सबसे महंगे वकीलों की फौज उसे बचाने के लिए खड़ी करी, मेरे खिलाफ PC पे PC करवाई। आज जब वो शर्तिया बेल पर बाहर है, उसे पार्टी का सबसे बड़े नेता बताकर कह रहे हैं कि वो फर्जी केस में जेल में डाला गया है।'

मालीवाल ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट तक ने बोला कि ऐसे गुंडों को अपने निवास में कौन रखता है। इनके इन वाक्यों से बिभव जैसे गुंडों के हौसले बुलंद नहीं होंगे तो और क्या होगा? संदेश साफ है- दोबारा मार पीट भी करोगे तो हम बचा लेंगे। सांसद ने कहा, ‘हर इंसान जो आपके हर गलत काम का साथी हो, बड़ा नेता नहीं होता। ‘वाह सर, वाह सर’ कहने वालों को पास रखने का शौक है इसलिए दुनिया धुंधली दिखनी शुरू हो गई है। हर दूसरे दिन खुद की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम राम से करवाते हो!’

मालीवाल ने काह कि इतना अहंकार ठीक नहीं है, जो अपनी पार्टी की महिला सांसद के लिए स्टैंड नहीं ले सकता वो दिल्ली की महिलाओं के लिए भी क्या स्टैंड लेगा? मालीवाल ने अपने ट्वीट के साथ केजरीवाल के भाषण का अंश भी शेयर किया, जिसमें वह कहते हैं, ‘फर्जी केस कर दिया मेरे ऊपर, केस करके मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया। सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया, संजय सिंह को जेल में डाल दिया। बिभव कुमार को जेल में डाल दिया, विजय नायर को जेल में डाल दिया। सबको जेल में डाल दिया। पांच सबसे बड़े नेताओं को जेल में डालने के बाद भी हमारी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है।’

गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीए रहे बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है। मालावील की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 13 मई को केजरीवाल के आवास में बिभव कुमार ने उन पर लात-घूंसों की बरसात कर दी थी। इस दौरान कथित तौर पर उनके कपड़े भी अस्त-व्यस्त हो गए थे। 18 मई को दिल्ली पुलिस ने बिभव को गिरफ्तार कर लिया था। हाल ही में वह जमानत पर बाहर निकले हैं। इस घटना के बाद से स्वाति मालीवाल ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। हालांकि, वह केजरीवाल के खिलाफ तीखे शब्दों के इस्तेमाल से बचती रहीं थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button