राजनीति

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र जारी, सभी महिलाओं को 2100 रुपये, 5 लाख रोजगार

नईदिल्ली
हरियाणा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है. इसमें बीजेपी ने हरियाणा की जनता से 20 वादे किए हैं. रोहतक में घोषणा पत्र जारी करते समय बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. इस दौरान सूबे के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह घोषणापत्र चुनावी नहीं है.

शपथ पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा,'हमारी सरकार ने 5 साल पहले किए गए वादों को पूरा किया. हमने 2014 में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है. हमने 187 वादे किए थे और हम गर्व से कह सकते हैं कि हमने सभी वादे पूरे किए हैं. लोग हम पर भरोसा करते हैं, क्योंकि हम अपना घोषणापत्र पूरा करते हैं. दूसरी पार्टियां ऐसे वादे करती हैं, जो वास्तविक नहीं है और जिन्हें कभी पूरा नहीं किया जा सकता है.'

सीएम ने आगे कहा,'हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम आज जो वादा कर रहे हैं, उसे पूरा किया जाएगा. लोग अब कांग्रेस से तंग आ चुके हैं, हरियाणा के लोग भाजपा के साथ हैं. भाजपा खटा-खट और टका-टक की राजनीति में विश्वास नहीं करती है. कांग्रेस ने हमेशा हरियाणा के लोगों को धोखा दिया है, लेकिन अब लोग कांग्रेस के असली चेहरे से वाकिफ हैं.'

बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या-क्या
1. सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह ₹2,100
2. IMT खरखौटा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन
3. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से ₹5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा
4. 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद
5. 2 लाख युवाओं को 'बिना पर्ची बिना खचर्ची' पक्की सरकारी नौकरी
6. 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड
7. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास
8. सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त
9. हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी
10. हर घर गृहणी योजना तहत ₹500 में सिलेंडर
11. अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर
12. हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी
13. भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत
14. भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत
15. छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड
16. DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि
17. भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति
18. सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी
19. हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे
20. दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button