मध्यप्रदेश

नेशनल लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन

अनूपपुर

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार शनिवार 14 सितम्बर को जिला न्यायालय परिसर अनूपपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री पी0सी0 गुप्ता द्वारा मॉं सरस्वती जी की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

शुभारंभ कार्यक्रम में जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, पक्षकारगण, पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित रहें। उक्त नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिला न्यायालय अनूपपुर, तहसील सिविल न्यायालय कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम हेतु कुल 13 खण्डपीठों का गठन किया गया था। नेशनल लोक अदालत में 5133 प्रकरण प्री-लिटिगेशन प्रकरण रखे गए थे जिनमें 504 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 49,95,655/-रूपयें की राशि अवॉडिड की गई। इसी तरह लोक अदालत में 3036 लंबित प्रकरण प्रस्तुत किए गए थे जिनमें 499 प्रकरणों का निराकरण करते हुए राशि 1,4369,095/-रूपयें की राशि अवॉडिड की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button