बिज़नेस

Mukesh Ambani आज AGM में Jio 5G को लेकर करेंगे ये बड़े ऐलान!

मुंबई
 रिलायंस इंडस्ट्रीज का 47वां AGM आज यानी 29 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस एनुअल जनरल मीटिंग में रिलांयस इंडस्ट्री और Jio को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। 2016 में कमर्शियल लॉन्चिंग के बाद से Jio के बढ़ते यूजर्स से लेकर कंपनी के 5G नेटवर्क एक्सपेंशन तक के बारे में इस बार घोषणा की जा सकती है। जियो अब सिर्फ केवल टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी नहीं रही है, बल्कि जियो ने टेक्नोलॉजी सर्विसेज सेक्टर में भी एंट्री कर ली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का यह AGM आज यानी 29 अगस्त को दिन के 2 बजे शुरू होगा।

AI को लेकर घोषणा

इस समय दुनिया की सभी बड़ी टेक कंपनियां इस समय जेनरेटिव एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में इन्वेस्ट कर रही हैं। गूगल से लेकर एप्पल तक अपने AI टूल की घोषणा कर चुके हैं। मुकेश अंबानी की कंपनी भी इंडिया सेंट्रिक Hanooman AI के एक्सपेंशन प्लान को लेकर भी घोषणा कर सकती है। साल की शुरुआत में Hanooman AI को लॉन्च किया गया था।

चैट जीपीटी की तरह यह जेनरेटिव AI टूल किसी भी सवाल का फटाफट जबाब दे देता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस टूल को देश की सात IIT, SML India समेत कई कंपनियों ने मिलकर लॉन्च किया है। Hanooman AI में हिन्दी, मराठी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी समेत 12 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस टूल में 98 विदेशी भाषाओं का भी सपोर्ट मिलेगा।

Jio 5G का एक्सपेंशन

जियो ने पूरे देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में 5G सेवा शुरू कर दी है। कंपनी अपने 5G नेटवर्क के एक्सपेंशन से लेकर यूजर्स के आंकड़ों के बारे में जानकारी शेयर कर सकती है। वहीं, कंपनी अपने टेलीकॉम नेटवर्क में AI और नई टेक्नोलॉजी से लेकर Jio Fiber और Jio AirFiber के बारे में भी घोषणाएं कर सकती है।

JioPhone 5G

Reliance AGM 2024 में कंपनी अपने अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन की भी घोषणा कर सकती है। JioPhone 4G  की तरह ही यूजर्स को अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन की भी सौगात मिल सकती है। कंपनी ने Google के साथ मिलकर अपना अफोर्डेबल 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button