निधी पाण्डेय सेलेब्रटी मेकअप आर्टिस्ट नेशनल एक्सीलेंस आवार्ड से सम्मानित
आबार्ड वॉलीबुड की मशहूर एक्टर अमीषा पटेल द्वारा प्राप्त हुआ
Realindianews.com
भोपाल।मध्य प्रदेश के सतना शहर निवासी निधी पाण्डे को सेलेब्रटी मेकअप आर्टिस्ट नेशनल एक्सीलेंस आबार्ड वॉलीबुड की मशहूर एक्टर अमीषा पटेल द्वारा प्राप्त हुआ। यह आबार्ड सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट के लिए दिया गया। इस कर्यक्रम का आयोजन साहिल फाउंडेशन ट्रस्ट लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया था। यह इंडिया मोस्ट प्रेस्टीजियस आवार्ड था। इस मेकअप कंपटीशन में मध्य प्रदेश से प्रथम अवार्ड निधी पाण्डे ने प्राप्त किया साथ ही इस मे कार्यक्रम मे जी टीवी की रियनिका चंद्रा इंडियन टेलीबीजन एक्टर इस कर्यक्रम की होस्ट रहीं।
छोटे गांव बैरिहा की रहने वाली हैं निधि
निधि पांडेय वर्तमान में महक मेकओवर नाम से अपना व्यूटीपार्लर ए जी कालेज रोड रीवा सतना में संचालित कर रही है। ये मुख्य रूप से छोटे से गावं बैरिहा की निवासी है। इन्होने प्राथमिक व्यूटीपार्लर का प्रशिक्षण प्रिज्म जॉनसन के स्किल डेवलपमेंट सी यस आर प्रोग्राम के तहत प्राप्त किया था। इनकी इस सफलता का श्रेय इनके पिता ससुर नरेंद्र पांडेय बड़े भाई, शैलेन्द्र पांडेय माता जी मुन्नी पांडेय श्रीमती दीपा पाठक, श्रीमती माधुरी पाण्डे पति संजीव पांडेय, एवं लकी तिवारी, रामशंकर पयासी देवेंद्र मिश्रा, प्रकाश पांडेय, संजय सिंह परिहार व् शिवेंद्र सिंह परिहार ने इस क्षेत्र का गौरव कहा जिन्होंने इस छोटे से गांव से आज राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड जीता है हम सब उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दे।