कोहरे का कहर वंदे भारत समेत ताज एक्सप्रेस की रफ़्तार पर लगे ब्रेक
ग्वालियर
उत्तर भारत में छा रहे घने कोहरे के असर से ट्रेनों के संचालन पर खासा असर पड़ रहा है। ट्रेनों की चाल पूरी तरह से बिगड़ गई है। ट्रेनें 18 से 20 घंटों की देरी से चल रही हैं। इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेन भी शामिल है।
शनिवार को पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस ग्वालियर स्टेशन पर पहुंची, तो यात्री हैरान रह गए क्योंकि यह ट्रेन शनिवार को संचालित नहीं होती है। बाद में पता चला कि यह शुक्रवार की ट्रेन है, जो एक दिन देरी से संचालित हो रही है। शुक्रवार को भोपाल से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 17:30 घंटे की देरी से रात 3:11 बजे स्टेशन पहुंची। वहीं वापसी में शनिवार की शाम 22:45 घंटे की देरी से यह ट्रेन 4:19 बजे ग्वालियर पहुंची। शताब्दी एक्सप्रेस के देरी से संचालित होने के कारण लोग टिकट कैंसिल करा रहे हैं, जिसके कारण ट्रेन खाली चल रही है।
इस 1200 सीटों की क्षमता वाली इस ट्रेन में सिर्फ 450 से 500 यात्री ही सफर कर रहे हैं। उधर, शनिवार को ताज एक्सप्रेस को रद कर दिया गया, वहीं सचखंड, उत्कल और महाकौशल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को सात से 20 घंटे के लिए रिशेड्यूल कर दिया गया। इसके चलते शनिवार को ये ट्रेनें ग्वालियर आई ही नहीं। इसके अलावा रविवार को गीता जयंती एक्सप्रेस को भी रद कर दिया गया है।
ये ट्रेनें हुईं लेट
झांसी की ओर से-शताब्दी एक्सप्रेस-4:29 घंटे
भोपाल एक्सप्रेस-5:57 घंटे
चैन्नई राजधानी एक्सप्रेस-3:36 घंटे
एपी एक्सप्रेस-11:59 घंटे
मुंबई राजधानी-3:41 घंटे
गतिमान एक्सप्रेस-1:31 घंटे
दुरंतो एक्सप्रेस-5:06 घंटे
निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस-4:35 घंटे
जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस-4:30 घंटे
एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-13:40 घंटे
तमिलनाडु एक्सप्रेस-4:37 घंटे
गोंडवाना एक्सप्रेस-16:30 घंटे
सचखंड एक्सप्रेस-17:18 घंटे
कर्नाटका एक्सप्रेस-3:18 घंटे
एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-8:00 घंटे
केरला एक्सप्रेस-3:52 घंटे
मंगला एक्सप्रेस-3:41 घंटे
पंजाब मेल-9:56 घंटे
स्वर्ण जयंती-2:07 घंटे
तेलंगाना एक्सप्रेस-13:55 घंटे
पातालकोट एक्सप्रेस-3:27 घंटे
उत्कल एक्सप्रेस-8:28 घंटे
चंबल एक्सप्रेस-3:16 घंटे
महाकौशल एक्सप्रेस-6:34 घंटे
हीराकुंड एक्सप्रेस-7:26 घंटे
गीता जयंती एक्सप्रेस-19:15 घंटे
ये ट्रेनें भी देरी से पहुंच रही
दिल्ली की ओर से-मुंबई राजधानी-3:14 घंटेशताब्दी एक्सप्रेस-2:51 घंटेनांदेड़ एक्सप्रेस-3:48 घंटेपातालकोट एक्सप्रेस-8:27 घंटेएपी एक्सप्रेस-3:47 घंटेकेरला एक्सप्रेस-18:29 घंटेभोपाल एक्सप्रेस-9:34 घंटेतमिलनाडु एक्सप्रेस-9:45 घंटेखजुराहो इंटरसिटी-3:55 घंटेदुर्ग हमसफर एक्सप्रेस-7:02 घंटेतेलंगाना एक्सप्रेस-15:40 घंटेकर्नाटका एक्सप्रेस-11:02 घंटेअमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस-5:57 घंटेपंजाब मेल-5:19 घंटेमालवा एक्सप्रेस-3:23 घंटेगोंडवाना एक्सप्रेस-11:01 घंटेझेलम एक्सप्रेस-9:36 घंटेसमता एक्सप्रेस-4:22 घंटेदेहरादून-इंदौर एक्सप्रेस-6:06 घंटेचंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस-5:47 घंटेश्रीधाम एक्सप्रेस-5:33 घंटेछत्तीसगढ़ एक्सप्रेस-10:07 घंटेअंडमान एक्सप्रेस-6:14 घंटे