प्रदेश में अब सरकारी राशन की दूकान पर जिस माह का राशन है…उसी माह होगा लेना
भोपाल
मध्य प्रदेश सहित देशभर में राज्य एवं केंद्र सरकारें अलग-अलग योजनाओं के चलते, गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सरकारी राशन दुकानों से मात्र 1 रुपये किलो में अनाज मुहैया कराती हैं। वहीं इसको लेकर भारत सरकार ने एनएफएसए 2013 अंतर्गत, सरकारी राशन मिलने की इस पात्रता सूची में पात्र पाए गए परिवारों को, हर माह बांटे गए राशन के आंकड़ों के मिलान के लिए मैपर्स रिपोर्ट की एक नई रूपरेखा बनाई है। जिसके अनुसार अब से हर माह की 01 तारीख से लेकर उस माह की 30 तारीख तक ही सरकारी राशन दुकानों से राशन दिया जाएगा, जिसके बाद आने वाले माह में पिछले माह का राशन लेने जाने वालों को पिछला राशन नही मिल पायेगा।
बता दें कि, सरकार द्वारा निर्धारित मैपर्स रिपोर्ट की नई रूपरेखा के अनुसार ही राशन उचित मूल्य दुकानों तक भेजा एवं वहां से पात्र परिवारों को बांटा जाता है। इसको लेकर जुलाई 2024 माह का राशन न ले पाने वाले परिवारों को, अब केवल 15 अगस्त 2024 तक ही उनके पिछले माह का राशन दिया जाएगा। वहीं इसके बाद अगस्त 2024 माह का राशन भी 16 अगस्त 2024 तक दुकानों पर भेज दिया जाएगा, जहां से 31 अगस्त 2024 तक उसे पात्र परिवारों को दिया जा सकेगा। यही नहीं, इसके बाद अगले माह सितंबर सहित आने वाले सभी महीनों में राशन दुकानों पर अनाज हर माह की 01 तारीख तक भिजवा दिया जाएगा। जिसके बाद उन सभी राशन दुकानों से उस अनाज का वितरण हर माह की 01 तारीख से शुरू होकर, उसी माह की 30 तारीख तक ही किया जाएगा।
वहीं इसको लेकर खंडवा के जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी तिवारी ने बताया कि जिले के एनएफएसए, 2013 अंतर्गत सम्मिलित सभी पात्र परिवारों को सूचित किया गया है कि माह अगस्त 2024 की राशन सामग्री 31 तारीख तक ही उन्हें मिल सकेगी। जिसके बाद आगामी माह में अगस्त माह का खाद्यान्न का वितरण नहीं हो सकेगा, तथा अब से हर माह जिस माह की राशन सामग्री है, उसी माह उसे प्राप्त करना सुनिश्चित करें।