मध्यप्रदेश

“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आयोजित तिरंगा महारैली को माननीय मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

"हर घर तिरंगा" अभियान के तहत आयोजित तिरंगा महारैली को माननीय मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

रैली में पुलिसकर्मी, छात्र/छात्राएं, नगर रक्षा समिति एवं आमजन समेत लगभग 1500 लोग हुए सम्मिलित

भोपाल

          "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत कमिश्नर कार्यालय प्रांगण में आयोजित ’’ वाहन तिरंगा रैली एवं पैदल तिरंगा रैली’’ को माननीय मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने आज दोपहर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर  माननीय मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने रैली में उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं आमजनों को  संबोधित करते हुए कहा कि हम सब संकल्पित हों कि भारत माँ की शान और स्वाभिमान पर कभी आँच नहीं आने देंगे। हमें अपने देश की रक्षा करने की प्रेरणा देने वाला यह अद्भुत कार्यक्रम है। मध्यप्रदेश पुलिस का गौरवशाली इतिहास है। हमें अपने इरादों को आगे बढ़ाने से कोई नहीं रोक सकता। देश की एकता और अखण्डता को कम नहीं होने देंगे। हर घर तिरंगा अभियान को 15 अगस्त तक निरंतर जारी रखना है एवं सभी को अपने-अपने घरों में भी तिरंगा फहराना है।

           इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना, एसीएस होम श्री एसएन मिश्रा, एडीजी लॉ & ऑर्डर श्री जयदीप प्रसाद, पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक श्री भगवानदास सबनानी, अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी. अति. पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव, समस्त पुलिस उपायुक्त एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, मीडिया साथी एवं आमजन मौजूद रहे।
         
 रैली में लगभग 300 बाइक शामिल थी, जिसमें प्रत्येक बाईक पर 2 पुलिसकर्मी बैठे हुए थे, जो कमिश्नर कार्यालय से राजभवन होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेत घाट, वीआईपी रोड होते हुए लालघाटी चौराहे से वापस वीआईपी रोड, रेत घाट, कमला पार्क, रविन्द्र भवन के सामने से होते हुए राजभवन होते हुए वापस कमिश्नर कार्यालय पर समाप्त हुई।

          इसी तरह पैदल तिरंगा रैली कमिश्नर कार्यालय से प्रारंभ हो कर राजभवन तिराहे के सामने से होते हुए रोशनपुरा चौराहा, रंगमहल चौराहा होते हुए वापस राजभवन तिराहा होते हुए कमिश्नर कार्यालय पर समाप्त हुई, जिसमें पुलिसकर्मी, सामुदायिक पुलिसिंग इंटर्नशिप करने वाले विद्यार्थी, स्कूली छात्र/छात्राएं, नगर रक्षा समिति, शक्ति समिति के सदस्य, एनसीसी के विद्यार्थी, स्वयं सेवी संगठन के सदस्य सहित लगभग 1500 लोग सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button