मध्यप्रदेश

विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांसद पटेल का आह्वान घर के बाहर जलाएं राम लला के नाम का दीप

  • जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
  •  हितग्राहियों को बांटे प्रमाण पत्र

 

बड़वानी
केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग अलग योजनाओं के बारे में जानकारी का प्रसार और जागरूकता पैदा करने के लिए देशभर में शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार 30 दिसम्बर 2023 को बड़वानी जिले के ग्राम पंचायत वलन (पाटी) पहुंची जहाँ सांसद, स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि और अधिकारी गण शामिल हुए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित उज्वला योजना, किसान सम्मान योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं आयुष्मान योजना के हितग्राहियों को कार्ड प्रदान किए गए।

    ग्रामीणों को संबोधित करते हुए खरगोन बड़वानी सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा, ‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा न केवल एक यात्रा है बल्कि एक स्वर्णिम स्वप्न है ताकि हम जन जन की आवश्कताओं तक पहुँच सके उनका ध्यान रख सकें। प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल देश को एक नई दिशा और दशा प्रदान करेगी और एक ऐसे भारत का निर्माण करेगी जो न जो न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय रूप से भी संतुलित हो।

 हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ ले सके और देश की प्रगति में अपना शत प्रतिशत योगदान दे सके। हम उस स्वर्णिम दौर में जी रहे हैं जहाँ 500 बरस पुराना सपना, राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। यह प्रत्येक देशवासी के लिए गौरव का क्षण है। अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ अवसर पर एक दीपक राम के नाम का लगाएं, अपने अपने घरों के बाहर रंगोली बनाएं, यह वो दीवाली है जिसका इंतजार हमारे पूर्वजों ने बरसों किया, हम सौभाग्यशाली हैं जो हमें ये क्षण जीने का अवसर मिल रहा है।‘‘  

    कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री श्री विक्रम चौहान, पाटी मण्डल अध्यक्ष श्री श्रीकान्त त्रिपाठी, सिलावद मण्डल अध्यक्ष श्री मनीष गुप्ता, स्थानीय सरपंच जनपद सदस्य सहित भाजपा के कार्यकर्ता व विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button