बिज़नेसमध्यप्रदेश

प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड के अंतर्गत संचलित खदान को मिली फाइव स्टार रेटिंग

पांच सितारा रेटिंग का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

सतना। प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड के अंतर्गत संचलित खदान, प्रिज्म सीमेंट चूना पत्थर खदान, क्षेत्रफल 253.326 हेक्टेयर को भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) की सतत विकास मूल्यांकन में पांच सितारा रेटिंग का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यह प्रमाणपत्र भारतीय खान मंत्रालय के तत्वाधान में अयोजित फाइव स्टार रेटिंग वाले खानों के अभिनंदन कार्यक्रम, जो डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में 07 अगस्त को केंद्रीय मंत्री (कोयला एवं खान) जी. किशन रेड्डी एवं माननीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के कर कमलों द्वारा दिया गया।इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस (आईबीएम) के माध्यम से भारतीय खान मंत्रालय द्वारा खदानों की ’’स्टार रेटिंग’’ प्रणाली की स्थापना की गई है जिसमें स्टार रेटिंग खदानों के प्रयास और निरंतर विकास ढाँचा (एसडीएफ) के कार्यान्वन के लिए किए गए प्रयासो के लिए प्रदान किया जाता है।

मध्य प्रदेश राज्य में कुल 08 माइंस को फाइव स्टार रेटिंग अवार्ड दिया गया
उपरोक्त जानकारी देते हुये प्रिज्म जॅानसन लिमिटेड के एजीएम सीएसआर एंड जनसंपर्क देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य में कुल 08 माइंस को फाइव स्टार रेटिंग अवार्ड दिया गया प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड के प्रिज्म सीमेंट चूना पत्थर खदान को पर्यावरण सामजिक और शासन तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 2022-2023 का फाइव स्टार रेटिंग अवॉर्ड से नवाजा गया है। प्रिज्म जॉनसन की तरफ से प्लांट हेड मनीष सिंह, माइंस एवं एमआरएम हेड विनोद श्रीवास्तव, माइंस हेड सी. एस. पंडित ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। प्रिज्म जॉनसन कंपनी के प्रबंध निदेशक विजय अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक विवेक कृष्ण अग्निहोत्री, चीफ आपरेटिंग आफीसर राकेश जैन, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एचआरएम एंड कार्पोरेट अफेयर्स मनीष कुमार सिन्हा के साथ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने कंपनी की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाये व्यक्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button