उज्जैन में चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में नगर भ्रमण पर भगवान महाकाल, सवारी में भोपाल का पुलिस बैंड दत्त की अखाड़ा घाट पर प्रस्तुति
उज्जैन
महाकाल मंदिर से श्रावण मास में सोमवार को भगवान महाकाल की दूसरी सवारी निकली। भ्रमण पर निकलने से पहले भगवान महाकाल के चंद्रमौलेश्वर रूप का सभा मंडप में पूजन किया गया। सभामंडप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी सपत्नीक भगवान महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन किया। बाबा महाकाल चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर और हाथी पर मनमहेश रूप में सवार होकर भ्रमण पर निकले हैं।
मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री प्रहलाद पटेल
सावन की दूसरी सवारी में आज भक्तों को भगवान महाकाल दो रूपों का दर्शन होगा। अवंतिकानाथ चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर तथा हाथी पर मनमहेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकले हैं। मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री प्रहलाद पटेल महाकाल मंदिर से शिप्रा तट तक सवारी में पैदल चलेंगे। शिप्रा तट पर उनके द्वारा भगवान का अभिषेक पूजन किया जाएगा।
भोपाल का पुलिस बैंड दत्त दे रहा प्रस्तुति
सवारी में छिंदवाड़ा और डिंडोरी के जनजातीय कलाकारों का दल भी शामिल है। शिप्रा तट पर दत्त अखाड़ा घाट पर भोपाल के 350 जवानों का पुलिस बैंड शिव भक्ति के मधुर स्वर लहरियां पेश कर रहा है। इस वर्ष मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की योजना के तहत हर सवारी में जनजातीय कलाकारों को शामिल किया जा रहा है, जो सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सवारी को और भी विशेष बनाएंगे।