देशराजनीति

ललन ने क्यों छोड़ा अध्यक्ष पद, नीतीश के आने से क्या बदलेगा?

नई दिल्ली.

राजधानी दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का शुक्रवार को दूसरा दिन है। बैठक से पहले ही पार्टी में कमान संभालने को लेकर तरह-तरह की अटकलें शुरू गई थीं। बैठक में तय हो गया कि ललन सिंह पार्टी की जगह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के अध्यक्ष बनेंगे। इसका औपचारिक ऐलान शाम पांच बजे होगा। इस बीच दिल्ली में लगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होर्डिंग ने मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

इन होर्डिंग्स में नीतीश की फोटो के साथ लिखा है, 'प्रदेश ने पहचाना, अब देश भी पहचानेगा।' पार्टी के तमाम सांसद-विधायक संकेत देते रहे हैं कि नीतीश विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के दौड़ में हैं। भाजपा से अलग होने के बाद खुद नीतीश कुमार कई बार बोल चुके हैं कि 2024 के लिए वह पूरे विपक्ष को एकजुट करेंगे। 2003 में अस्तित्व में आई जदयू बिहार में सरकार में हैं।

तेजस्वी दिखे मीडिया से खफा-खफा
इसी दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान भी आया। तेजस्वी मीडिया से खफा नजर आए। उन्होंने अफवाह और अनर्गल खबर चलाए जाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने को लेकर विपक्ष पर पलटवार किया। इसी बीच सियासी हलचल को और हवा देने वाली एक खबर दिल्ली से आई। दरअसल, जदयू कार्यालय की तस्वीर प्रसारित हुईं, इनमें देखा गया कि दफ्तर में लगे पोस्टर में ललन सिंह गायब हैं। इसकी वजह से सियासी अटकलें और तेज हो गईं। इसके बाद जदयू कार्यालय जाने के क्रम में ललन ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं। जदयू एक है एक ही रहेगा।

दिल्ली में नीतीश के घर पर 'सीक्रेट मीटिंग', ललन के साथ गहन चर्चा
इधर, पहले चर्चा थी कि नीतीश कुमार और ललन सिंह जदयू कार्यालय में ही एक-दूसरे से मिलेंगे। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। परंतु पहले से तय इस कार्यक्रम को बदल दिया गया। इससे अटकलों को और हवा मिलती हुई नजर आई। हालांकि, ललन सिंह की नीतीश के साथ मुलाकात तो हुई लेकिन जदयू कार्यालय में नहीं, बल्कि सीएम के दिल्ली स्थित आवास पर हुई। दोनों के बीच यह बातचीत करीब एक घंटे तक चली। इस पूरे घटनाक्रम के 2 घंटे के बाद ललन सिंह जदयू कार्यालय में पोस्टर-बैनर में लौट आए। नीतीश के घर पर हुई दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद जदयू कार्यालय की तस्वीरें और वीडियो प्रसारित हुए। इनमें ललन सिंह दिखाई दिए। इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एक ही कार में बैठकर पार्टी के कार्यालय पहुंचे। ललन सिंह कार की पिछली सीट पर बैठे थे। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामने सीट पर बैठे थे।

जदयू दफ्तर में हुई बैठक पर आया केसी त्यागी का बयान
इस तरह बदलते हुए सियासी हालात के बीच जदयू की बैठक हुई। बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी सामने आए। उन्होंने मीडिया के सामने नीतीश और ललन के साथ 48 साल पुराने रिश्तों की दुहाई देते हुए मीडिया से कई सवाल किया। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही। केसी त्यागी के बाद शाम 6 बजकर 45 मिनट पर ललन सिंह एक बार फिर मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि कल राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद सबकुछ आप लोगों को बता देंगे। इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब मुझे इस्तीफा देना होगा तो आप लोगों को बुला लेंगे। आप लोगों से परामर्श ले लेंगे और इस्तीफा का ड्राफ्ट जो भाजपा के कार्यालय से बनाकर आप लोग लाइएगा उसको देख लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button