मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया क्या है सरकार का पूरा प्लान, रोजगार को लेकर बताया क्या है रोड मैप
रायपुर
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया शनिवार को एकदिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। यहां उन्होंने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट रोजगार बढ़ाने, मध्यम वर्ग का समर्थन करने और देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर को बढ़ाने के उद्देश्य से है। मंडाविया ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार तीसरी बार बनी है। यह पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल के तहत पेश किया गया पहला बजट था। बजट का उद्देश्य रोजगार बढ़ाना, मध्यम वर्ग को समर्थन देना और देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर को बढ़ाने के लिए एमएसएमई को प्रोत्साहित करना है।"
मंडाविया ने कहा- बजट में स्किल डवलेपमेंट पर फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में देश में कौशल विकास के लिए एक योजना शुरू की गई है। कौशल आज के भारत की आवश्यकता है। कई बार हम घर बनाते हैं तो हमें मिस्त्री नहीं मिलते हैं। घर बनाने के लिए प्लम्बर नहीं नहीं मिलते हैं। यह स्किल का क्षेत्र है। ऐसे में स्किल विकास पर फोकस किया गया है।
5 सालों में 4 करोड़ लोगों को रोजगार
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि स्किल डवलेपमेंट के जरिए हम रोजगार के नए अवसरों को पैदा करेंगे। शीर्ष कंपनियां अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करेंगी, जिसमें प्रति माह 5,000 रुपये का इंटर्नशिप भत्ता होगा। 5 साल की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा प्रदान करेगा।" उन्होंने कहा कि रोजगार उपलब्ध कराने पीएम मोदी के सरकार की प्राथमिकता है।
लोगों के लिए है बजट
केंद्रीय मंत्री बजट संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रायपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। हब और स्पॉक के मॉडल से आईटीआई बनाई जाएगी। जिसके माध्यम से युवाओं की स्किल डेवलेप किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग क्लस्टर बनाया जाएगा। बजट की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का यह बजट किसानों और महिलाओं के लिए है।