राजस्थान-झुंझुनू के शिवालय में सावन के पहले सोमवार किया जल अभिषेक
झुंझुनू.
झुंझुनू के शिव मंदिरों में हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारे सुबह से ही गूंज रहे हैं। मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, चारों तरफ हर-हर महादेव और भोलेनाथ के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। शहर के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ नजर आ रही है। झुंझुनू शहर के साहू वाले कुएं के पास स्थित बावलियों की बगीची में शिवालय में महिलाओं की भारी भीड़ रही।
इस बार सावन माह की शुरुआत सोमवार से हुई और सोमवार को ही सावन माह की समाप्ति होगी, इस माह में पांच सावन सोमवार आएंगे। आज सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालु शिवालय पहुंचे और भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की। शिवलिंग पर जल-दूध चढ़ाकर अभिषेक किया और बिल्व पत्र व कनेर आदि पुष्प चढ़ाकर भगवान का श्रृंगार किया। मंदिर के पुजारी रामरख ने बताया कि मान्यताओं के अनुसार सावन मास में सोमवार का विशेष महत्व है। इस दिन को भगवान शिव का स्वरूप माना गया है। जो भक्त प्रतिदिन नियमपूर्वक पूजा नहीं कर सकते, उन्हें सावन मास में शिव पूजा और व्रत रखना चाहिए सावन महीने में जितने भी सोमवार आते हैं, शिवजी का व्रत किया जाता है।