राजस्थान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासियों के मुद्दे पर माफी मांगी
जयपुर.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यू-टर्न लेते हुए आदिवासियों को लेकर दिए अपने बयान पर गुरुवार को विधानसभा में माफ़ी मांग ली। हालांकि, दो दिन पहले ही दिलावर ने इस मामले में बयान देते हुए कहा था कि वे किसी भी हालत में माफी नहीं मांगेंगे। गुरुवार सुबह विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही स्पीकर वासुदेव देवनानी ने प्रश्नकाल से पहले ही दिलावर को दो मिनट बोलने की अनुमति दी।
इसके बाद दिलावर ने कहा कि मैं खुद आदिवासी हूं। आदिवासी हिंदू समाज का श्रेष्ठ अंग हैं और मेरे बोलने से किसी को कष्ट हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं। आदिवासियों को लेकर डीएनए वाले बयान के खिलाफ कांग्रेस और बीएपी ने मदन दिलावर का सदन में बहिष्कार कर रखा था। दिलावर जब भी सदन में शिक्षा से जुड़े सवालों या किसी मुद्दे का जवाब देने खड़े होते थे, विपक्ष हंगामा करता था। विपक्ष दिलावर के माफी मांगने और पद से हटाने की मांग पर अड़ा था और दिलावर को नहीं सुनने की घोषणा कर रखी थी।