देश

राजस्थान-झुंझुनूं में एक मिनट में रोपे 1100 पौधे और महिला मजदूरों ने गाए मंगल गीत

झुंझुनूं.

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंबालाल मीणा की अगुवाई में चिड़ावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सारी के ग्राम मालुपुरा में मंगलवार शाम को वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्रामीणों एवं मनरेगा श्रमिकों, अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से एक मिनट में एक साथ 1100 पौधे लगाकर रिकॉर्ड बनाया गया।

कार्य के लिए ग्रामीणों व मनरेगा श्रमिकों द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे वृक्षारोपण के लिय 1100 गड्ढे तैयार किए गए थे। पौधों की सुरक्षा के लिए लिए रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा तार फेंसिंग करवाई गई एवं पौधों को पानी के लिए ड्रिप सिस्टम लगाया जा रहा है। सीईओ अंबालाल मीणा द्वारा कार्य पर उपस्थित ग्राम पंचायत के कार्मिकों और डालमिया संस्थान के प्रतिनिधियों की सराहना कर पिछले तीन वर्षों में किए गए वृक्षारोपण स्थलों का निरीक्षण किया, जिसमें लगभग सभी पौधे अच्छी स्थिति में मिले। इस पर सीईओ मीना ने कहा कि पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना बहुत बड़ा पुण्य का काम है। वृक्षारोपण कार्य से पर्यावरण में सुधार होने के साथ मनरेगा श्रमिकों को उनके गांव में गांव के ही कार्य पर रोजगार मिल कर स्थाई परिसंपत्तियों का सृजन हो रहा है। मनरेगा योजना एवं रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा संयुक्त प्रयास से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अच्छा कार्य किया है। अन्य ग्राम पंचायतों को भी इस प्रकार के सामूहिक प्रयास कर अधिकाधिक वृक्ष लगाने चाहिए। संस्थान के भूपेंद्र पालीवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत से अच्छा सहयोग मिल रहा है। इसके चलते हम इस पंचायत में एक पौधे को जीवन पर्यंत एक लीटर पानी वाली तकनीक से आने वाले दिनों में वृक्षारोपण करवाएंगे। ग्राम पंचायत के सरपंच उम्मेद सिंह बराला ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा पिछले तीन वर्षों में कुल 4,000 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं, जिनमें से 95 प्रतिशत से अधिक पौधे जीवित हैं। आने वाले समय में भी वृक्षारोपण की दिशा में ग्राम पंचायत द्वारा आधिकाधिक वृक्ष लगाकर क्षेत्र को हरा-भरा किया जाएगा।

इस  दौरान मनरेगा की महिला श्रमिकों द्वारा मंगल गीत गाकर वृक्षारोपण हेतु जागरुक किया गया। इस दौरान चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता, तहसीलदार कमलदीप, पंचायत समिति के सहायक अभियंता महेंद्र मेघवाल, तकनीकी अधिकारी महिपाल कुल्हरी, ग्राम पंचायत एलडीसी राकेश बराला, ग्राम विकास अधिकारी प्रियंका जाखड़, डालमिया संस्थान के शुभेंद्र भट्ट, अजय कुमार, राकेश कुमार, संजय शर्मा, ग्रामीण कमल गोठवाल, घीसाराम पचार, बुधराम शर्मा, ईश्वर, शेर सिंह सोमरा, राजेश सोमरा, सुरेश महाकाल, सुलोचना देवी मनरेगा मेट अनीता, सुनीता ,मंजू, चुकली इत्यादि ग्रामीण जन एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button