देश

वर्षों बाद दिल्ली पुलिस की वर्दी में होने जा रहा बदलाव, अब कार्गो-टीशर्ट में दिखेगी

नई दिल्ली
 अब आपको आपकी दिल्ली पुलिस कार्गो और टी-शर्ट पहने दिखेगी। जी हां, जल्द दिल्ली पुलिस की वर्दी में बदलाव होने जा रहा है। इसे लेकर एक डिस्ट्रिक्ट में ट्रायल भी शुरू हो गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की। साथ ही उन्होंने बताया कि वर्दी का रंग तो खाकी ही रहेगा। मगर उसका कपड़ा, डिजाइन आदि सब बदल जाएगा। कई सारे सैंपल आए हुए हैं। एक सैंपल को लेकर ट्रायल भी किया जा रहा है।

कॉन्स्टेबल से इंस्पेक्टर सब नए ड्रेस में दिखेंगे
पुलिस सूत्र ने बताया, कॉन्स्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक की वर्दी में यह बदलाव किया जा रहा है। फिलहाल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में कार्गो-टीशर्ट वाली वर्दी का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। कुछ कॉन्स्टेबल इन दिनों यही वर्दी पहन रहे हैं, जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। उनसे पता किया जा रहा है कि वह इसे पहनकर आरामदायक महसूस कर रहे हैं या नहीं। वहीं डिजाइन की बात करें, तो उसे लेकर हर पुलिसकर्मी के अपने विचार हैं। किसी को तो पुलिस का ये नया लिबास खूब भा रहा है, जबकि कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें यह पसंद नहीं आ रहा। वह चाहते हैं कि अगर बदलाव किया ही जा रहा है, तो कुछ और अच्छा हो। जैसे अमेरिका में पुलिस गहरे नीले रंग की वर्दी पहनती है, वैसी ही वर्दी कर देनी चाहिए।

ये सब भी बदलेंगे
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, वर्दी के अलावा पुलिसकर्मियों की सहूलियत को देखते हुए उनके जूते, जैकेट, ट्रैफिक पुलिस की वर्दी आदि भी बदले जाने पर मंथन चल रहा है। प्लानिंग यह तक की जा रही है कि ऑफिस में बैठने वाले स्टाफ की अलग वर्दी हो, लॉ एंड ऑर्डर अरेंजमेंट पर रहने वाले पुलिसकर्मियों की वर्दी अलग हो, ट्रैफिक पुलिस की अलग हो। क्योंकि हर किसी का काम अलग है। उसके हिसाब से उनकी जरूरत भी अलग होती हैं। जैसे फील्ड में रहने वाले पुलिसकर्मी को फोन, डायरी, फाइल आदि अपने पास रखनी होती है।

सर्दियों में धांसू इनर भी मिलेगा
यह भी कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए सर्दियों के हिसाब से एक इनर भी लाने की योजना है। यह इनर जीरो डिग्री तापमान में भी गर्मी का एहसास देगा। जवान उसके ऊपर केवल शर्ट भी पहन लेंगे तो उन्हें सर्दी का ज्यादा अहसास नहीं होगा। यही नहीं वर्दी के कपड़े को लेकर भी काफी मंथन किया जा रहा है। कुछ वर्दी के लिए स्ट्रेचेबल कपड़े का चयन किया जा रहा है। इसके अलावा किस मौसम में कौन सा कपड़ा अच्छा होगा, उसकी गुणवत्ता कितनी अच्छी होगी, यह सब बातें तय की जा रही हैं।

बीपीआरएंडडी ने की रिसर्च
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपरडीएंडडी) ने ही दिल्ली पुलिस की वर्दी को लेकर काफी रिसर्च की है। वह अन्य कई बड़े संस्थानों के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस की वर्दी को लेकर काम कर रही है। ऐसी कंपनियां तक संपर्क में हैं, जो माइनस 30 डिग्री तापमान तक के लिए कपड़े बनाती हैं। अधिकारी ने कहा, जल्द कई सारे अच्छे बदलाव होने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button