जमीन पर कब्जे को लेकर परेशान महिला ने ग्वालियर कलेक्टर में की आत्मदाह की कोशिश, खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डाला
ग्वालियर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां आज एक महिला ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में सबके सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने इस दृश्य को देखा तो तुरंत महिला के हाथ से बोतल छीनकर फेका और गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर पीड़ित महिला का इलाज जारी है।
मोहना थाना क्षेत्र का मामला
मिली जानकारी के अनुसार मोहना थाना क्षेत्र की महिला सीमा नागर की जमीं पर कुछ दबंगों ने कब्ज़ा कर रखा है। ऐसे में महिला पुलिस से लगातार मदद की मांग कर रही थी। लेकिन जब महिला को किसी तरह की सहायता नहीं मिली तो उसने जनसुनवाई में पहुंचकर अपनी समस्या सुनाई। बावजूद इसके उसकी शिकायत पर एक्शन नहीं लिया गया। जिससे परेशान होकर महिला ने आत्मघाती कदम उठाया। घटनाक्रम के चलते कलेक्ट्रेट में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
चार साल से कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रही पीड़िता
महिला के पति गणेश नागर ने बताया कि उसकी जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इस बात की शिकायत प्रशासन व पुलिस से कई बार की गई। साथ ही जमीन का पट्टा देने के लिए भी कहा। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चूंकि उसके चार बच्चियां और वह मजदूरी करता है। ऐसे में जमीन चली जाएगी तो वह बच्चों का पालन पोषण कैसे करेगा। मदद की आस में महिला चार साल से कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रही है। लेकिन फिर भी उसकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। इस वजह से पत्नी ने पेट्रोल पीकर जान देने का प्रयास किया है।