राजस्थान-बीकानेर कृषि विवि के छात्रों में चाकूबाजी में एक की हालत गंभीर
बीकानेर.
कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों के दो गुटों के बीच पुराने विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में दो छात्र घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि छात्रों के बीच कुछ दिन पहले भी झगड़ा हुआ था लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने हिदायत देकर राजीनामा करवा दिया था। शहर के बीछवाल थाना इलाके में पुराने विवाद को लेकर छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला बोल दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि विश्वविद्यालय के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र हनुमानगढ़, पीलीबंगा के बलदेव नगर निवासी हितेश और अनुज कॉलेज जा रहे थे, इसी दौरान प्राइवेट बस स्टैंड के पास छात्रों के दूसरे गुट ने उन पर हमला बोल दिया। हमले में हितेश गंभीर रूप से घायल हो गया, हमलावरों ने उसकी पीठ पर चाकू के वार भी किए हैं। साथी छात्र अनुज को भी चोटें आई हैं। दोनों घायलों को अन्य छात्र पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। घटना की सूचना पर बीछवाल थाना पुलिस भी पीबीएम अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है। एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि इन छात्रों में कुछ दिन पहले भी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को हिदायत देकर राजीनामा करवा दिया था। छात्रों के एक गुट ने हितेश से रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।