देश

बिहार में पुल गिरने का सिलसिला जारी , पिछले 17 दिनों में प्रदेश में 12 पुल गिरे

अररिया

बिहार से पिछले कुछ दिनों में एक खबर बार-बार आ रही है और वो है पुल गिरने की न्यूज. दरअसल, बिहार में पिछले 18 दिनों में 12 पुल गिर चुके हैं. इस साल बिहार में पुल गिरने का सिलसिला 18 जून से शुरू हुआ था, जब सबसे पहले अररिया जिले में सिकटी प्रखंड में एक पुल गिरा था. इसके बाद पुल गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और एक पखवाड़े में करीब 10 पुल गिर गए. अगर छोटे मोटे पुलों को मिलाकर देखें तो 3 जुलाई को तो एक दिन में ही पांच पुल गिर गए. वैसे ऐसा नहीं है कि इस बार कुछ अलग है और पुल गिर रहे हैं. 

दरअसल, भारत में पुल गिरने का सिलसिला लंबे समय से जारी है और हर साल बड़ी संख्या में कई पुल गिर जाते हैं. ऐसे में आज जानने की कोशिश करते हैं कि भारत में कुछ सालों में पुल गिरने का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है और किस वजह से पुल गिरने की घटनाएं होती रहती हैं. 

भारत में कितने पुल गिरे?

पूरे भारत का रिकॉर्ड देखा जाए तो एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 1977 से 2017 के बीच 2130 पुल गिर चुके हैं (इसमें नाले और फुटओवर ब्रिज शामिल नहीं है). इस रिसर्च के हिसाब से भारत में पुल की औसत आयु 34.5 साल है. वहीं, पिछले कुछ सालों में पुल गिरने की घटनाओं पर नजर मारें तो फैक्टली की एक रिपोर्ट में एनसीआरबी के डेटा के हिसाब से बताया गया है कि साल 2012 से 2021 के बीच 214 पुल गिरने के केस दर्ज हुए हैं.

एनसीआरबी के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश भर में पुलों के गिरने की घटनाओं में कमी आई है. 2012-2013 में पुल गिरने की घटनाएं औसतन 45 थीं जो 2021 में घटकर आठ हो गईं. आप नीचे हर साल के हिसाब ये डेटा देख सकते हैं…

साल पुल गिरने के मामले
2012 45
2013 45
2014 16
2015 22
2016 19
2017 10
2018 17
2019 23
2020 9
2021 8

कितने लोगों की हुई मौत?

पुल गिरने से हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है. साल 2012 से 2021 तक पुल गिरने से 285 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें साल 2012 में 62, 2013 में 53, 2014 में 12, 2015 में 24, 2016 में 47, 2017 में 10, 2018 में 34, 2019 में 26, 2020 में 10, 2021 में 5 लोगों की मौत हो गई थी. साल 2022 में गुजरात के मोरबी में एक पुल गिरने का हादसा हुआ था, जब  मच्छु नदी में बने पूल के टूटने से 141 लोगों की मौत हो गई थी.

क्यों गिर रहे हैं पुल?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पुल गिरने के कई कारण हो सकते हैं. इन कारणों में डिजाइन, पुल बनाने में इस्तेमाल हुआ खराब सामान, लापरवाही, उम्रदराज पुल आदि शामिल है, इसके अलावा प्राकृतिक आपदा भी पुल गिरने की अहम वजह है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 80.30 पुल गिरने की घटनाएं प्राकृतिक आपदाओं की वजह से होती है. इसके बाद 10.10 फीसदी घटनाएं खराब मैटेरियल, 3.28 फीसदी ब्रिज ओवरलोडिंग और 2.19 फीसदी ह्यूमन मेड डिजास्टर्स की वजह से होती है. साथ ही बालू खनन भी पुल गिरने के कारणों में से एक है. 

कितने पुल हैं?

भारतीय पुल प्रबंधन प्रणाली (आईबीएमएस) की रिपोर्ट के हिसाब से नेशनल हाइवे पर 1,72,517 बड़े और छोटे पुल और पुलिया हैं. इनमें से 1,34,229 पुलिया, 32,806 छोटे पुल, 3,647 बड़े पुल और 1,835 अतिरिक्त लंबे पुल हैं. साथ ही इनमें करीब 30 फीसदी पुलिया, 12-15 फीसदी छोटे पुल, 8-10 फीसदी बड़े पुल और 5 फीसदी अतिरिक्त लंबे पुल खराब स्थिति में हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button