अमरवाड़ा की सियासत गर्म जीतू पटवारी ने कमलेश शाह को शराबी बताया
अमरवाड़ा
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है. यहां पिछले 3 दिनों से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी लगातार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए थे. तो वहीं आज सीएम मोहन यादव भी यहां प्रचार करने पहुंचने वाले हैं. इसी सीट को जीतने के लिए कांग्रेस बीजेपी दोनों कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इन्हीं सब के बीच जीतू पटवारी का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह को शराबी बता रहे हैं. इसके बाद से सियासत गर्मा गई है.
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अमरवाडा में अपने प्रत्याशी के लिये प्रचार प्रसार की कमान सम्हाली थी. वो अमरवाडा विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में पहुंचे थे. ग्राम लचुआ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यहां जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्यशी राजा कमलेश शाह पर विवादित बयान दे दिया है.
कमलेश शाह को लेकर क्या बोल गए जीतू पटवारी?
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा को संबोधित कर रहे जीतू पटवारी ने बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह को लेकर कहा "एक ईमानदार आदमी जिसकी चार पीढ़ियों ने जनता की सेवा की है. कभी दारू नही पी, एक तरफ दूसरा बीजेपी नेता है. जिसने बेईमानी की और बीजेपी में जाकर मिल गया और दिन भर दारू पीता है. कौन अच्छा किसको वोट देना चाहिए. वो दारू पीने वाले को या मंदिर में बैठ कर सेवा करने वाले परिवार को? यह आपको तय करना है"
आपको बता दें फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी की तरफ से कोई एकशन नहीं आया है. देखना होगा कि बीजेपी इस पर कैसे पलटवार करती है.
अमरवाड़ा में चुनाव हुआ त्रिकोणीय
पटवारी ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए विधायक कमलेश शाह के ऊपर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं सभा के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने आदिवासी कार्यकर्ता हंसलाल परते के घर जाकर साथ मे खाना खाया. बता दें की कांग्रेस ने आंचलकुण्ड दरबार के सेवादार सुखराम दास के बेटे धीरन शाह को टिकट देकर भाजपा को चुनोती दी है. कांग्रेस ने यहां धार्मिक कार्ड खेला है. और वो भाजपा को चुनौती दे रही हैं. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी चुनाव मैदान में होने कारण यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है.