देश

राजस्थान-अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुंभ 30 से युवा दिखाएंगे जोश

अजमेर.

नगर निगम अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान अजयमेरु खेल महाकुंभ 2024 को लेकर बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम संयोजक उप महापौर नीरज जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर क्षेत्र की तरह खेलों में भी भारत दुनिया में अव्वल बने। इसलिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अजमेर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर खेलों को बढ़ावा देने और छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाने के लिए खेल महाकुंभ आयोजित किया जाएगा।

छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाने के लिए सम्राट पृथ्वीराज चौहान अजयमेरु खेल महाकुंभ 2024 का आयोजन 30 जून से 7 जुलाई तक पटेल मैदान, चंद्रवरदाई स्टेडियम और इंदौर स्टेडियम में नगर निगम अजमेर व क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। खेल महाकुंभ नए प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए एक अवसर हैं। जिसके माध्यम से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार कर भविष्य में देश के लिए मेडल ला सकें। इस वर्ष 19 खेलों को इसमें सम्मिलित किया गया। जिसमें वॉलीबॉल, हॉकी, शूटिंग, टेनिस, कराटे, बास्केटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, कुश्ती, शतरंज, साइकलिंग, खो-खो, स्विमिंग, टेबल टेनिस, स्केटिंग, फुटबॉल, बॉक्सिंग, योगासन, तिरंदाजी शामिल है। बैठक में सभी खेलों की आयोजन समितियों का गठन किया गया। खेलों में खिलाड़ियों को भाग लेने के लिए 28 जून 2024 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। बैठक में उपायुक्त कीर्ति कुमावत व नगर निगम अधिकारी, सभी खेलों से संबंधित कोच, खेल समिति में सम्मिलित पार्षदगण और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button