दिल्ली-नोएडा, NCR में सुबह से बारिश, मौसम हुआ कूल-कूल, गर्मी से मिली राहत
नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था, वह आज सुबह-सुबह ही आ गया। मौसम मे अचानक करवट ली और दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। अभी भी आसमान पर बादलों का डेरा है। काले बादलों की ओट में सूर्य देवता भी कहीं छुप गए हैं। घटा ऐसी छाई है कि दिन में ही रात जैसी फीलिंग आ रही है। बारिश के साथ चल रही ठंडी हवाओं ने मौसम को कूल-कूल कर दिया है। लोगों को आज उमस भरी गर्मी से भी काफी राहत मिली है। बता दें कि मौसम विभाग ने 2 घंटे पहले दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की थी। आईएमडी ने दिल्ली में 28 से 30 जून तक बारिश की संभावना जताई है।
दिल्ली के कई इलाकों में अच्छी बरसात
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में इस समय अंधेरा छाया हुआ है। दिल्ली के सरिता विहार, मुनिरका, आरके पुरम में सुबह-सुबह अच्छी बरसात हुई। ऑफिस या दफ्तर के लिए निकले लोगों को खासा परेशानी हुई, लेकिन इस बारिश ने गर्मी के तेवर ढीले कर दिए। तापमान 32 डिग्री पर आ गया है। एनसीआर इलाकों की बात करें को नोएडा एक्सटेंशन, गाजियाबाद में भी बारिश मेहरबान है। ठंडी हवाएं चल रही हैं जिससे लोगों के लिए मौसम सुहाना हो चला है।
पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी
इस खुशनुमा मौसम की आहट पहले ही मौसम विभाग ने दे दी थी। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 2 घंटों के दौरान दिल्ली (आलिपुर, बुराड़ी, सीलमपुर, शाहदरा, लोदी रोड, लाजपत नगर, तुगलकाबाद) और आसपास के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं चलने की संभावना है।
एनसीआर (लोनी देहाट, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद) पानीपत, गोहाना, गन्नौर (हरियाणा) बरौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलाखुआ, हापुड़, गुलौटी (यूपी) इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बारिश में बाहर निकल रहे हैं तो रखें ध्यान
➤दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में कुछ जगहों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिससे ये समस्याएं हो सकती हैं:
➤सड़कों पर फिसलन (Slippers roads)
➤कम दृश्यता (Low visibility)
➤यातायात में व्यवधान (Disruption in traffic)
➤निचले इलाकों में जलभराव (Localised water logging in low lying areas)
आपको सलाह दी जाती है कि:
➤उन इलाकों में जाने से बचें जहां अक्सर जलभराव की समस्या होती है।
➤अपने रास्ते पर ट्रैफिक जाम की जांच करें।
➤मौसम की चेतावनियों से अपडेट रहें
अब तीन दिन बारिश ही बारिश
28 जून से बारिश बढ़ जाएगी। इस दिन दोपहर बाद मध्यम बारिश होगी। 29 जून को अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट आएगी। यह सिमट कर 36 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रह सकता है। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 30 जून को भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह बारिश का दूसरा सबसे घातक अलर्ट है। बारिश की वजह से अधिकतम तापमान महज 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। इसके बाद भी एक जुलाई को मध्यम बारिश होगी। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। 2 जुलाई को भी बारिश व आंधी की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है।
सूखे जैसी रही है प्री मॉनसून में स्थिति
स्काईमेट के अनुसार राजधानी में मॉनसून का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। अगले तीन से चार दिन में मॉनसून बड़ी छलांग लगाकर देश के बड़े हिस्से को कवर कर लेगा। पंजाब, हरियाणा में बारिश आने के बाद दिल्ली में भी मॉनसून की एंट्री हो जाएगी। इस साल प्री मॉनसून महीनों में राजधानी में लगभग सूखे जैसी स्थिति रही है। मार्च में 75 प्रतिशत, अप्रैल में 54 प्रतिशत और मई में 99 प्रतिशत बारिश की कमी रही। जून में भी अब तक बारिश की काफी कमी है। 27 जून को पंजाब, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी पाकिस्तान क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। एक ट्रफ दिल्ली के पास ही रहेगी। बंगाल की खाड़ी से एक कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ रहा है। ऐसे में अब मॉनसून फैलेगा। 28 जून से तेज हवाओं, गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी के बाद तेज बारिश की संभावना है। 28 से 30 जून के बीच मॉनसून दिल्ली में एंट्री ले लेगा। माना जा रहा है कि 29 जून को मॉनसून की पहली बारिश होगी। 30 जून को भारी बारिश होगी। मॉनसून की वजह से इस वीकेंड मौसम काफी सुहावना रहेगा। हालांकि बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति समस्या बढ़ा सकती।