उत्तर प्रदेश

हमीरपुर जिले में बैंककर्मी कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक हुआ बेहोश, हार्ट अटैक से मौत

हमीरपुर

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के कबरई कस्बे की एचडीएफसी बैंक शाखा में काम करते समय हार्ट अटैक से एक कर्मी की मौत हो गई। मरने वाला कर्मी जनपद के बिवांर गांव का निवासी था। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो 19 जून की सुबह 11.45 बजे का है। 5 मिनट 25 सेकेंड लंबे इस वीडियो में कबरई कस्बे की एचडीएफसी बैंक शाखा में काम करते समय एक कर्मचारी की हालत बिगड़ने और उसके बाद उत्पन्न हुई अफरा-तफरी साफ तौर पर दिखाई दे रही है। बैंक के अन्दर सामान्य रूप से काम चल रहा था। वीडियो में दिख रहे कर्मचारी अपने-अपने लैपटॉप में काम करने में व्यस्त थे, तभी अचानक बिवांर निवासी 30 वर्षीय राजेश शिंदे नाम के कर्मचारी की हालत बिगड़ने लगती है। कुर्सी में बैठे-बैठे राजेश शिंदे बेहोश हो जाता है और उसकी गर्दन पीछे की तरफ लटक जाती है। साथ में बैठे अन्य कर्मचारी जब उसकी बिगड़ती हालत देखते हैं तो पानी के छींटे मारते हैं। एक कर्मचारी सीपीआर देने का प्रयास करता है। इस दौरान बैंक में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त होने लगता है।

कर्मचारी राजेश को कुर्सी से उठाकर बैंक की गैलरी में लिटा देते हैं और लगातार उसे सीपीआर देते रहते हैं। राजेश का शरीर भी धीरे-धीरे शांत होने लगता है। जिसके बाद कर्मचारी उसे टांगकर बाहर खड़ी कार में लिटाकर कबरई के अस्पताल ले जाते हैं, जहां चेकअप के बाद डॉक्टर राजेश को मृत घोषित कर देते हैं। राजेश मूलरूप से हमीरपुर के बिवांर गांव निवासी था। 19 जून की इस घटना के बाद से उसका परिवार गहरे सदमे में जी रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button