छत्तीसगड़

अगर दिखे सांप तो घबराने की जरूरत नहीं तुरंत सर्पमित्र को करें कॉल

रायपुर

बारिश के सीजन में राजधानी में कई प्रजातियां की सांप दिखाई देता है। सांप को देखकर घबराने की जरूरत नहीं है। राजधानी में कई सर्पमित्र सांप पकड़ने में लगे हुए है। उनको सिर्फ एक काल करिए, वे तुरंत सांप का रेक्स्यू करने पहुंच जाएंगे और सांप किसी सुरक्षित जगह में भी छोड़ देंगे। निशुल्क सेवा देने वाले सर्पमित्रों के कारण लोगों को हर साल बहुत मदद मिलती है।

नोवा नेचर सोसायटी के सचिव मोइज अहमद ने बताया कि शुक्रवार को शहर में दिनभर में 20 सांपों का रेक्स्यू किया है। इसके अलावा अभी जून माह से रोज 10 से 15 फोन काल आ रहे है। उन्होंने बताया कि 2008 से सांप पकड़ने का कार्य कर रहे है। सोसायटी में कई युवा शामिल है। उन्होंने कहा कि शहर में दिखने वाले ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते है। इसलिए सांपों को देखकर घबराने की जरूरत नहीं है। जब भी कोई सांप दिखे तो तुरंत सर्पमित्र को कॉल  करें।

इन नंबरों में कर सकते है संपर्क

नोवा नेचर सोसायटी- रायपुर यूनिट
मोइज अहमद – 9303345640
चेतन सिंह – 9770868835
टेकेश्वर सागरवंशी – 83059 28980
बबलू राव – 6268582212

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button